कवरेती के जाते ही रेत का खेल फिर शुरु

-हंडिया थाना प्रभारी ने लगाई थी रेत माफिया पर लगाम
अनोखा तीर, हरदा। इस वर्ष हरदा जिले की रेत खदानों की नीलामी न होने के कारण रेत माफिया बिना रोकटोक के धड़ल्ले से अवैध रेत का कारोबार कर रहा था, लेकिन जब से हंडिया थाने की कमान आरपी कवरेती ने संभाली थी, तब से उनकी कार्यवाहीं के डर के कारण रेत माफिया डरकर बिलों में छिप गया था और उन्हें हंडिया थाने से हटाने के लिए प्रयास भी कर रहा था। लेकिन उनकी कार्यप्रणाली और अपराधों पर पूर्णत: लगाम लगाने के चलते हरदा एसपी द्वारा उन्हें प्रमोशन के तौर पर छीपाबड़ थाना प्रभारी का प्रभार देने से रेत माफिया एकाएक अपने बिलों से बाहर आ गया है। जो रेत कल तक महंगे दामों पर बिक रही थी, उसके रेट रेत माफिया के सक्रिय होने के कारण कम हो गए हैं। वर्षों से कोई भी वरिष्ठ अधिकारी ने जो काम नहीं कर दिखाया था, वह एक थाना प्रभारी ने कर दिखाया। सिंघम की छवि वाले थाना प्रभारी आरपी कवरेती एसपी के गुडलिस्ट में दर्ज हैं। लेकिन उनके हंडिया से जाने के कारण अब रेत चोरी पर लगाम लगाना मुश्किल नजर आ रहा है।

Views Today: 10

Total Views: 10

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!