हरदा स्वास्थ्य सेवाओं में जुड़ा नया अध्याय

-पहली बार पहुंची एयर एम्बुलेंस, आधे घंटे में इलाज के लिए हरदा से भोपाल पहुंचा गंभीर घायल  
-सुरक्षा के नहीं किए कोई इंतजाम, लेट-लतीफी ने बढ़ाई परेशानी

अनोखा तीर, हरदा। सोमवार को हरदा में पहली बार एयर एम्बुलेंस आई और गंभीर मरीज को बेहतर इलाज के लिए भोपाल रेफर किया गया।  जिससे हरदा की स्वास्थ्य सेवाओं में नया अध्याय जुड़ गया और यह संभव हो सका जिला अस्पताल के सीएमएचओ डॉक्टर एचपी सिंह के त्वरित निर्णय और प्रयासों से। जिला अस्पताल में भर्ती हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल मरीज को बेहतर उपचार के लिए भोपाल हमीदिया अस्पताल भेजा गया। घायल के पैर की हड्डी कई जगह से टूट गई थी, जिसका ऑपरेशन जिला अस्पताल में होना संभव नहीं था। मरीज की हालत को देखते हुए सीएमएचओ एचपी सिंह ने मामले में कलेक्टर सिद्धार्थ जैन से चर्चा कर एयर एम्बुलेंस की मांग की। जिसके बाद एयर एम्बुलेंस के लिए रिक्वेस्ट डाली गई और हरदा में पहली बार एयर एम्बुलेंस का आगमन हुआ। हालांकि एयर एम्बुलेंस लेट पहुंची। जिस पर डाक्टर सिंह ने कहा कि क्लियरेंस नहीं मिलने कारण लेट हुई। इससे पहले भी दो बार एयर एम्बुलेंस की मांग की गई थी, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते यह सेवा मिल नहीं पाई थी।  गौरतलब है कि रोलगांव निवासी दिनेश उइके सड़क हादसे में घायल हो गए थे, जिसमें उनका एक पैर बुरी तरह टूट गया था। उन्हें तत्काल जिला अस्पताल हरदा में भर्ती कराया गया, मगर गंभीर स्थिति और ऑपरेशन की सीमित सुविधा को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा निर्णय लिया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचपी सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में ऑपरेशन संभव नहीं था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर से चर्चा कर भोपाल स्थित हमीदिया अस्पताल में रेफर करने के लिए एयर एम्बुलेंस की मांग की गई। अधिकारियों की त्वरित पहल पर पहली बार हरदा में एयर एम्बुलेंस पहुंची और मरीज को सुरक्षित भोपाल भेजा गया। सिंह ने बताया कि इससे पहले दो बार हरदा में एयर एम्बुलेंस बुलाने की कोशिश की गई थी, लेकिन तकनीकी कारणों से संभव नहीं हो सका था। सोमवार को पहली बार यह प्रयास सफल रहा, जिससे गंभीर घायल मरीज को समय पर बेहतर इलाज मिल सका। एयर एम्बुलेंस के साथ हरदा पहुंचे डॉ. निर्भय ने बताया कि पीएम श्री एयर एम्बुलेंस योजना के तहत इस सुविधा का लाभ मरीजों को मिल रहा है। योजना का उद्देश्य दूरस्थ जिलों से गंभीर मरीजों को समय रहते राज्य तथा राज्य के बाहर बड़े अस्पतालों में इलाज दिलाना है। मरीज की स्थिति गंभीर है उनके पैर की हड्डी तीन जगहों से टूट गई है, हम आधे घंटे में मरीज को भोपाल पहुंचा देंगे। जिससे मरीज को बेहतर उपचार मिल सकेगा।.

देरी से पहुंची एयर एम्बुलेंस, मरीज ने जताई नाराजगी
मरीज को अस्पताल प्रबंधन ने एयर एम्बुलेंस आने से करीब दो घंटे पहले ही हेलीपैड पर भेज दिया। भीषण गर्मी में मरीज को एयर एम्बुलेंस का इंतजार करना पड़ा, जिससे वह तड़पता रहा। मरीज ने नाराजगी जताते हुए  कहा कि अगर साधारण एम्बुलेंस से भेजा जाता, तो वह तीन घंटे में भोपाल पहुंच सकता था। वहीं एयर एम्बुलेंस में मरीज के साथ परिजन को नहीं ले जाया जा सका। बताया गया कि एयर एम्बुलेंस में जगह की कमी है और वह अन्य सामान्य एम्बुलेंस से भोपाल आ जाए।
हैलीपेड पर नदारत मिली पुलिस सुरक्षा
इधर जिला पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जिस स्थान पर हैलीपेड बना है और जहां एयर एम्बुलेंस आई उस स्थान पर सुरक्षा के कोई इंजाम नजर नहीं आए और एक भी पुलिसकर्मी वहां तैनात नहीं मिला। एयर एम्बुलेंस के आने से वहां लोंगो की खासी भीड़ जमां हो गई जो एयर एम्बुलेंस के काफी नजदीक पहुंच गई। इन लोगों को पायलेट और डाक्टर  दूरी बनाए रखने के लिए समझाते दिखें। जब एअर एम्बुलेंस मरीज को लेकर रवाना हो गई और लोग वापस लौट रहे थे तब पुलिस की एक गाड़ी हैलीपेड की ओर जाती दिखाई दी।

 

Views Today: 10

Total Views: 10

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!