मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा
अनोखा तीर भोपाल – मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी द्वारा भारत सरकार के केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह को एक पत्र प्रेषित किया गया है, जिसमें उन्होंने इस वर्ष जुलाई माह से प्रारंभ हो रही पवित्र अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु विशेष सुरक्षात्मक प्रबंध किए जाने की मांग की है।
त्रिपाठी ने पत्र में हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की ओर ध्यान आकर्षित किया है, जिसमें निर्दोष पर्यटकों पर पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा बर्बर हमला किया गया। उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है और श्रद्धालुओं तथा उनके परिवारजनों के मन में गहरा भय उत्पन्न हुआ है।
विवेक ने अपने पत्र में पिछले वर्षों की आतंकी घटनाओं का भी उल्लेख किया, जिनमें उरी, अनंतनाग, पुलवामा, रियासी और हाल ही की पहलगाम की घटनाएं शामिल हैं। इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए त्रिपाठी ने भारत सरकार से अपील की है कि इस वर्ष की अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती, मार्ग की निगरानी, चिकित्सा सुविधा और संचार व्यवस्था जैसी आवश्यक तैयारियों को प्राथमिकता दी जाए।
विशेष रूप से मध्यप्रदेश से अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु, उन्होंने राज्य सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर सशक्त योजना बनाए जाने की आवश्यकता जताई है।
त्रिपाठी ने आशा व्यक्त की है कि भारत सरकार इस विषय को गंभीरता से लेकर श्रद्धालुओं को भयमुक्त और सुरक्षित वातावरण प्रदान करेगी, जिससे वे श्रद्धा और आस्था से भरपूर इस पवित्र यात्रा को बिना किसी डर के संपन्न कर सकें।
Views Today: 2
Total Views: 344