- ताल से सजी शाम कथक, ओडिशी ने बंधा समा, संतूर के तारों की धुन पर छनक उठे दिल के तार
अनोखा तीर नर्मदापुरम। विश्वभर में कला की सरिता बहा रहा है हेम्स द्वारा आयोजित भारत संस्कृति उत्सव के तहत गुरुवार शाम स्थानीय समेरिटंस विद्यालय में सुर और ताल की ऐसी सरिता बही कि श्रोता भाव विभोर हो उठे।श्रोता तबला की थाप पर मुग्ध हो गए तो संतूर के तारों की खनक पर हृदय हर्षित हो उठा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कलाप्रेमी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में विकास बाबू ने शहनाई की तन छेड़ी तो श्रोता गदगद हो गए। तालियों की गड़गड़ाहट से परिसर गूंज उठा। उसके बाद सुनीता टिकारे ने शास्त्रीय गायन प्रस्तुत किया। जबकि गजेन्द्र पांडा ने ओडिशी नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। कलाकार लिली भट्टाचार्य ने कथक की प्रस्तुति दी तो चंदन मंडल ने संतूर के तार छेड़े। कार्यक्रम का आरंभ विद्या की देवी माता सरस्वती की पूजन से हुआ। उसके बाद सभी कलाकारों का सम्मान किया गया।कार्यक्रम में माता जी पुष्पावती शर्मा, हेम्स के चेयरमैन डा आशुतोष शर्मा, सचिव प प्रोसेन जीत पोद्दार, अधिवक्ता प्रशांत हर्णे,समाजसेवी, राकेश फौजदार, संतोष शर्मा, तहसीलदार देवशंकर धुर्वे, भालचंद चन्द्र खड्डर,जगन्नाथ मंदिर के अर्चक बाबाजी प्रसाद दास, पूर्व नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल,
समेरिटंस विद्यालयों के प्राचार्य आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।प्राचार्य प्रेरणा रावत ने स्वागत भाषण दिया जबकि डा शर्मा ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन प्रमोद शर्मा ने किया जबकि आभार सुमिता द्विवेदी ने व्यक्त किया।पोद्दार को संस्कृति सरिता सम्मान कार्यक्रम में हेम्स के सचिव प पोद्दार को संगीत के क्षेत्र में उनके योगदान के भारतीय संस्कृति सरिता सम्मान से सम्मानित किया गया। उन्हें शाल, श्रीफल, स्मृति चिह्न और सम्मान पत्र प्रदान किया गया।
Views Today: 62
Total Views: 62