300 साल बाद गोपाल लाल मंदिर से नगर भ्रमण पर निकलेंगे अष्टभुजाधारी ठाकुर जी

 

विकास पवार बड़वाह – नागेश्वर स्थित प्राचीन श्री गोपाललाल मंदिर में विराजित अष्टभुजाधारी ठाकुर जी के दुर्लभ श्री विग्रह(प्रतिमा) के 300 वर्ष पूर्ण हो रहे हैं ।इस उपलक्ष में मंदिर में सात दिवसीय महोत्सव का आयोजन भव्य स्तर पर होने जा रहा है।आयोजन की शुरुआत 19 फरवरी से होगी।प्रतिदिन दिन पूजन,अनुष्ठान व रात में देश के विभिन्न प्रांतों से आएं कलाकारों द्वारा भजन संध्या आयोजित की जाएगी ।जबकि मुख्य आयोजन 25 फरवरी को होगा ।जिसमे 300 वर्ष में पहली बार अष्टभुजाधारी ठाकुर जी की प्रतिमा को 21 फिट लंबे फूल बंगले के रूप में सुसज्जित रथ पर विराजित कर नगर भ्रमण कराया जाएगा।

यह यात्रा में रहेगा आकर्षण का केंद्र — 

 

ठाकुर जी की शोभायात्रा के दौरान हाथी,घोड़े,ऊंट,बग्गी, झांकी,नृत्य मंडली भी शोभायात्रा में शामिल रहेंगी।पूरा नगर ठाकुर जी की भव्य आगवानी व स्वागत के लिए तैयारी में जुट चुका हैं।सोमवार रात 9 बजे इस संपूर्ण कार्यक्रम के आयोजक व गोपाल मंदिर के महंत हनुमानदास जी महाराज ने नगर की प्रमुख संस्थाओं,सामाजिक संगठनों व गोपाल मंदिर भक्त मंडल के सदस्यों से चर्चा की और आयोजन को लेकर विस्तृत जानकारी दी।यहां उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम को बेहतर बनाने के संबंध में अपने विचार एवं सुझाव भी व्यक्त किए ।महंत हनुमानदास दास जी ने नगरवासियों से आग्रह किया है कि पूरे आयोजन में अपनी सहभागिता करके इसकी भव्यता बढ़ाए।

 

एक हजार केले के पौधों से सजेगा मार्ग –— 

 

महंत हनुमानदास ने बताया कि 25 फरवरी सुबह 8 बजे मंदिर परिसर से शोभायात्रा प्रारंभ होगी।इसमें 1100 महिलाए सिर पर कलश धारण कर यात्रा में चलेगी।इसके साथ ही 6 से अधिक झांकी,घोड़े,हाथी,ऊंट आकर्षण का केंद्र रहेंगे।राधाकृष्ण की जीवंत झांकी के साथ संजय महाजन एंड ग्रुप अपनी नृत्य की अलग अलग प्रस्तुति देंगे।लेकिन सबसे विशेष बात है की 1 हजार केले के पौधे यात्रा मार्ग पर स्वागत के रूप में दोनों और लगेंगे।प्रयास है कि जिस रथ पर ठाकुर जी भ्रमण करेंगे उसे श्रद्धालुओं द्वारा रस्सी से खींचा जा सके।यात्रा का रूट झंडा चौक,एमजी रोड,इंदौर रोड,जाट मोहल्ला,मौलाना आजाद मार्ग,गवली मोहल्ला नागेश्वर मंदिर परिसर रहेगा।

 

पहली बार नगर में होगा रामार्चन — 

 

महंत ने बताया कि 19 फरवरी सुबह 8 बजे ध्वजारोहण व कलश स्थापना होगी।

20 फरवरी को 1100 लीटर दूध से गोपालाल का महाभिषेक किया जाएगा ।21 फरवरी को 251 किलो फुल व 22 को 51 हजार तुलसी दल से श्री गोपाल सहस्त्रार्चन होगा। 23 जनवरी को पहेली बार 251 किलो से रामार्चन होगा।24 को गोपाल महायज्ञ व 56 भोग होगा।अंतिम तिथि 25 जनवरी को पूर्णाहुति, महाप्रसादी के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

 

शाम को भजन संध्या के साथ होगा भंडारा —

 

सात दिवसीय आयोजन के चलते कालका माता स्थित रॉयल गार्डन में रात 8 बजे से भजन संध्या होगी।इसमें 19 को दिव्यांश पंड्या(बड़वाह),20 को नम्रता कुशवाह(भोपाल),21 को वंदनकृष्ण शास्त्री(झारखंड),22 को संजय महाजन व ग्रुप की प्रस्तुति,23 को मुरलीधर दासजी महाराज,24 को श्री कुंजबिहारी दास जी,25 को शुभम तंवर व मयूरी चौहान की भजन संध्या होगी।इसके साथ शाम 6 से 9 तक प्रतिदिन भंडारे में 5 से 7 हजार लोग भोजन ग्रहण करेंगे। महंत हनुमानदास ने बताया कि ठाकुर जी की प्रतिमा की विशेष बात यहहै की यह देश में दो ही प्रतिमा है। एक गोपाललाल मंदिर बड़वाह और दूसरी धार जिले में है।आश्रम के ब्रह्मलीन संत श्रीश्री 108 महंत नरहरीदास जी महाराज ने अपने भक्तों को बताया था कि 300 वर्ष पहले नागेश्वर के राम मंदिर(गोपाल मंदिर)से निकले एक संत को चोरल संगम के निकट पानी में पैर से प्रतिमा टकराई थी।जिसे लेकर वो गोपाल मंदिर लेकर आए थे ।तब से यह प्रतिमा मंदिर में विराजित है। इसी प्रतिमा को 300 साल बाद नगर भ्रमण करवाया जाएगा।

Views Today: 2

Total Views: 582

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!