अज्ञात चोर पुलिस के लिए बने सिरदर्द

स्वप्र सिटी के बाद अब निम्रागांव के जाट परिवार में लाखों की चोरी

  • श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर नगदी सहित सोने के पुस्तैनी जेवरात ले उड़े चोर
  • – पुलिस का कहना – सोने का नहीं कोई रिकॉर्ड, परिजनों ने बताया 1 किलो से अधिक था सोना

भैरूंदा। नगर व क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार हो रही चोरियां पुलिस के लिए सिरदर्द साबित हो रही है। नगर की स्वप्र सिटी व स्तुती बिहार कालोनी में एक पखवाड़े पूर्व ही अज्ञात चोर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस अब तक इस चोरी का खुलासा भी नहीं कर सकी है। दूसरी ओर श्रीकृ ष्ण जन्माष्टमी की रात को अज्ञात चोरो ने निम्रागांव के एक जाट परिवार के घर में घुसकर लाखों रुपए नगदी सहित एक किलो से भी अधिक सोने के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया है। हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना हैं कि फरियादी के मुताबिक ९० हजार नगदी व सोने के गहनों का कोई रिकॉर्ड नहीं है। चुराया गया सोना पुस्तैनी बताया जा रहा है। जो प्लास्टिक की डलिया में रखा हुआ था। चोरो के द्वारा घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब परिवार के सभी लोग अपने-अपने कमरों में सोए हुए थे। घटना बीती रात्रि 12 बजे से सुबह 5 बजे के बीच की होना बताई जा रही है। इस मामले में पुलिस के द्वारा जांच शुरु कर संदेही व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।

ज्ञातव्य हैं कि एक पखवाड़े पूर्व अज्ञात चोर नगर की स्वप्र सिटी कालोनी से लगभग ३३ लाख नगदी व ४०० ग्राम सोने के जेवरात तथा स्तुती बिहार कालोनी से २ लाख नगदी व सोने के जेवरात चुरा ले गए थे। चोरो के द्वारा एक ही रात में दोनों घटनाओं को अंजाम दिया गया था। संभवत: स्वप्र सिटी कालोनी की चोरी नगर की अब तक की सबसे बड़ी चोरी है। घटना के बाद सामने आए सीसीटीवी फुटैज में लगभग आधा दर्जन चोर चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। पुलिस इस मामले की तस्दीक अब तक नहीं कर पाई कि इसी बीच अज्ञात चोरों ने नगर से पांच किमी. की दूरी पर स्थित निम्रागांव के एक जाट परिवार के यहां धावा बोलकर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। थाना प्रभारी जीएस दांगी के मुताबिक निम्रागांव हरिशंकर पिता नंदकिशोर जाट के यहां सोमवार – मंगलवार की दरमियानी रात को अज्ञात चोर घुसे और उन्होंने ९० हजार नगद व पुस्तैनी सोने के जेवरात चुरा ले गये। पुलिस के मुताबिक घटना के समय परिवार के सभी सदस्य घर पर ही मौजूद थे और अपने-अपने कमरे में सो रहे थे। आधी रात को चोरी की घटना घटित होना बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में मौके पर पहुंचकर मुआयना किया ओर जांच के लिए टीम गठित कर दी है।


परिवार के मुताबिक 1 किलो से अधिक था पुस्तैनी सोना
पीडि़त परिवार के मनोज जाट बताते हैं कि जन्माष्टमी का पर्व मनाने के बाद घर के सभी सदस्य अपने – अपने कमरे मे सो रहे थे। इसी बीच घर पर रखा पुस्तैनी लगभग एक किलो सोना व एक लाख ६५ हजार रुपए अज्ञात चोर चुरा ले गये। सुबह जब नींद खुली तो कमरे मे सामान फैला हुआ था। इस दौरान देखा तो सोना व नगद गायब था। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी। जाट के मुताबिक घर के अंदर कितनी रकम थी इसका अनुमान लगाना भी मुश्किल है। पुस्तैनी सोना होने के कारण उसका कोई रिकॉर्ड भी नहीं है। जिस समय यह घटना घटी तब घर में सभी मौजूद थे उसके बावजूद भी कोई नहीं उठ पाया।


तिंजोरी में नहीं रखे थे जेवरात, घर में दाखिल हुए चोर, लेकिन नहीं की तोडफ़ोड़
थाना प्रभारी जीएस दांगी ने बताया कि फरियादी के मुताबिक ९० हजार रुपए नगद व पुस्तैनी सोने चांदी के जेवरात जिसमें रानीहार सहित अन्य आभूषण शामिल है। यह कितने वजन के थे इसका कोई रिकॉर्ड फरियादी के पास नहीं है। जेवरात दादा-दादी के बताएं जा रहे हैं जो पीढ़ी दर पीढ़ी चले आ रहे है। जाट परिवार के घर में 4 क्विंटल की एक तिंजोरी भी मौजूद है, लेकिन जेवरात इसके अंदर ना रखते हुए प्लास्टिक की डलियां में रखा होना बताया जा रहा है। अज्ञात चोर चोरी करने के इरादे से घर में दाखिल हुए, लेकिन उनमें कोई तोडफ़ोड नहीं की। चोरी की घटना के दौरान घर में परिजन मौजूद थे। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु कर दी है। संदेह के आधार पर कुछ लोगों से पूछताछ भी की जा रही हैं जो पूर्व की चोरियों में सम्मिलित रहे हैं।

Views Today: 2

Total Views: 420

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!