
बड़वाह – “नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की,हाथी घोड़ा पालकी,जय हो नंद लाल की” जैसे उद्घोष के साथ जन्म अष्टमी के पावन अवसर पर रात्रि 12 बजे कृष्ण जन्म उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस वर्ष सीआईएसएफ स्थित श्रीराधाकृष्ण मंदिर में बाहरी दर्शनार्थियों को
दर्शन लाभ लेने की अनुमति दी गई । जहा रात्रि में किसी ने दर्शन तो किसी ने भजन संध्या के आयोजन में बैठकर भजन सुनने का लुफ्त उठाया । वही नागेश्वर मंदिर स्थित गोपाल लाल मंदिर,सत्ती घाटे स्थित श्रीराधाकृष्ण मंदिर, सत्य नारायण मंदिर सहित घरों में भगवान श्रीकृष्ण की झाकियां सजाकर विशेष पूजन पाठ हुआ ।जबकि श्री राधाकृष्ण मंदिरों में भगवान को छप्पन भोग लगाकर माखन मिश्री की प्रसादी वितरण की गई।

भजन की धुन पर झूमे कृष्ण भक्त —-
जन्म अष्टमी पर अनेक घरों में बहनों ने भाईयो को रक्षा सूत्र बांधे ।जिसके बाद सैकड़ों परिवारजनों ने श्रीराधाकृष्ण मंदिर जाकर दर्शन लाभ लिए । इस दौरान सीआईएसएफ स्थित श्रीराधाकृष्ण मंदिर में वही की बटालियन के जवानों ने धार्मिक भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर मंदिर का माहौल भक्ति मय कर दिया।जबकि गोपाल लाल मंदिर में भजन मंडली द्वारा एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी ।इन भजनों की प्रस्तुति पर भक्त खूब झूमे ।इसी प्रकार सत्ती घाटा स्थित श्रीराधा कृष्ण मंदिर में स्थानीय भजन कलाकर की टीम ने भी अनेक भजनों की प्रस्तुति देकर रात्रि 12 बजे तक समा बांधे रखा। जिसके बाद मंदिर में श्रीकृष्ण जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिरों में होने वाले धार्मिक आयोजन को निहारने और दर्शन लाभ लेने नगर सहित आसपास के क्षेत्रो से भी सैकड़ों श्रदालु नगर के मुख्य मार्गो पर अपने परिवार सदस्यो के साथ निकले । जिसके चलते नगर में रात्रि में भी चहल पहल का माहौल बना नजर आया।

जन्म अष्टमी पर घरों और मंदिरों में हुई विशेष साज सज्जा —–
नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सोमवार को जन्म अष्टमी धूमधाम से मनाई ।इस अवसर पर बच्चो सहित घर के अन्य सदस्यों ने श्रीकृष्ण जन्म उत्सव को लेकर विशेष साज सज्जा की ।वही बच्चो ने भी एक से बढ़कर एक झाकियां बनाई । जिसमे श्री कृष्ण को विराजमान कर रात्रि 12 बजे आरती कर आतिशबाजी की ।वही नगर के सभी श्रीराधा कृष्ण मंदिरों में रंगीन लाइट और फूलो से सजाया गया।इस साज सज्जा की फोटो युवक युवतियों ने अपने अपने मोबाईल में कैद कर सोशल मिडिया पर अपलोड की ।


Views Today: 2
Total Views: 190