सबके लिए रोजगार की समुचित व्यवस्था हो



अनोखा तीर, हरदा। मुख्यमंत्री मोहन यादव की मंशा अनुसार जिला तहसील वार्ड एवं ग्राम स्तर पर अगले दस वर्षो के लिए विजन डोक्यूमेंट तैयार किया जा रहा है। जिसमें जन अभियान परिषद की महती भूमिका है, इसके अंतर्गत ग्राम विकास प्रसफुटन समिति नवांकुरसंस्था, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्वकर्ता नगर विकास प्रसफुटन समिति के सहयोग से ग्राम ग्राम, नगर नगर में समुदाय की बैठक लेकर सुझाव मांगे जा रहे है। इसी के तहत आज नार्मदीय समाज की बहनो से सुझाव मांगे गए। जिसमे जैविक खेती को बढ़ावा देना, सबके लिए रोजगार की समुचित व्यवस्था, कानून व्यवस्था सुचारु और मजबूत हो, कृषि उद्योग की स्थापना, रोजगार परख कार्यक्रम, स्वावलंबन जैसे विचार सुझाव मिले। विकास खंड समन्वयक राकेश वर्मा, नवोदय आरोग्यम वेलफेयर सोसायटी, नवान्कुर प्रभारी संजय ठाटे, सामुदायिक नेतृत्वकर्ता जया साकल्ले, श्रीमती पारुल काशिव सहित मातृ शक्ति उपस्थित रही।

Views Today: 2

Total Views: 190

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!