अनोखा तीर, हरदा। 15 अगस्त 2024 को हम भारत का 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा हंै, जिसके तारत्मय में जिला पुलिस बल हरदा तैयारी में जुट गया है। पुलिस द्वारा आगामी स्वतंत्रा दिवस हेतु मिडिल स्कूल ग्राउण्ड में परेड रिहर्सल की जा रही हैं। जिसमें कुल10 प्लाटून शामिल किए गए हैं। विसबल हरदा- प्लाटून कमांडर- प्रिंस सिकरवार, जिला पुलिस बल हरदा प्लाटून कमांडर आदित्य कारदते, होमगार्ड हरदा- प्लाटून कमांडर रक्षा राजपूत, जूनियर विंग वायज- कमांडर हमजा कुरैशी, स्काउट- कमांडर अनुराग, गर्ल्स जूनियर विंग- कमांडर डोली गोस्वामी, स्काउट गाइड गर्ल्स, कमांडर तोसिफ़ा खान, रेडक्रॉस कमांडर अल्फिया खान, शौर्यदल कमांडर सोनाली देवरे एवं पुलिस बैंड दल शामिल रहा।
पुलिस बैण्ड रहेगा आकर्षण का केन्द्र
म.प्र.शासन के निर्देश के बाद पहली बार पुलिस बैण्ड दल परेड में शामिल किया जा रहा है। राज्य शासन की महात्वकांक्षीय योजना के तहत प्रदेश के सभी जिलों में पुलिस बैण्ड दल बनाया गया। जिसमें पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों को बैण्ड का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। जो कि राष्ट्रीय पर्व समारोह पुलिस के आयोजनो में अपनी प्रस्तुतियां देंगे। हरदा जिले से 13 सदस्यी बैण्ड दल बनाया गया है। जिसमें बैंड दल कमांडर राजू राई, सदस्य ईश्वर, सतेंद्र, परवेज खान, अर्जुन, मिथुन कुमार, मंगलेश जिला बल रिज़र्व बल से निसार खान, सत्येंद्र, राजेन्द्र, सुशील, ओमप्रकाश, देवीसिंह बुंदेला शामिल रहेंगे।
Views Today: 2
Total Views: 390