अनोखा तीर, हरदा। राज्य शिक्षक संघ जिला हरदा द्वारा नवागत जिला शिक्षा अधिकारी डीएस रघुवंशी का जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर सम्मान किया और उनके हरदा जिले में जिला शिक्षा अधिकारी का पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं प्रेषित की। जिला शिक्षा अधिकारी श्री रघुवंशी ने सभी से गुणवत्ता युक्त शिक्षा एवं बोर्ड परीक्षा में उच्चतम परीक्षा परिणाम लाने की अपेक्षा की। संघ के जिला अध्यक्ष रामनिवास जाट ने कंधे से कंधे मिलाकर पूर्ण सहयोग प्रदान करने एवं शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने का अपने सभी साथियों से आव्हान किया। राज्य शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल में महिला मोर्चा प्रांत अध्यक्ष प्रीता पटेल, प्रांतीय सचिव हरगोविंद दुबे, महामंत्री करतार सिंह राजपूत, जिला संयोजक बसंत शर्मा, जिलाध्यक्ष रामनिवास जाट, जिला कोर कमेटी के सदस्य ओएस महाजन, रमेश पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष गणेश पटवारे, उपाध्यक्ष अनिल शुक्ला, सचिव अनिल पगारे, महामंत्री रामकृष्ण गौर व संतोष मालवीय, कोषाध्यक्ष ओपी वर्मा, अजय पाराशर, नेमीचंद बिश्नोई, रमेश मिश्रा, कुंदन साहू, शिव काशिव, नीतिराज चंदेल, सुभाष भाटी, पुरुषोत्तम देशमुख, मनीष बुंदेला, महेश मीणा, दिलीप बछानिया सुखराम माणिक, महिला मोर्चा से भारती बाइन, छाया राठौर, हेमलता अग्रवाल, रीता गिरी और साथीगण उपस्थित थे।
Views Today: 2
Total Views: 210