भाजपा प्रदेश कार्य समिति की बैठक संपन्न

अनोखा तीर, हरदा। विगत दिवस हुई प्रदेश कार्य समिति की बैठक में हर घर तिरंगा यात्रा को लेकर प्रत्येक जिले में बैठकों का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें 11 अगस्त से 14 अगस्त तक तिरंगा यात्रा युवा मोर्चा के द्वारा निकाली जाएगी, 13 से 15 अगस्त के बीच में प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराने हेतु जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर जाकर लोगों से संपर्क करेंगे, महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा और वीर सपूतों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। 14 अगस्त को विभाजन विभिषिका के स्मृति दिवस के रूप में संगोष्ठी एवं सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा । आज की इस बैठक में पूर्व मंत्री कमल पटेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें राष्ट्रीय त्योहार को भव्यता प्रदान करने हेतु हर घर जाकर तिरंगा यात्रा एवं प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराने के लिए जनमानस के बीच संपर्क स्थापित करना है। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेश वर्मा ने की। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री देवीसिंह सांखला ने किया। इस अवसर पर जिला महामंत्री भागवत ढोके, मंडल अध्यक्ष विनोद गुर्जर सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 94

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!