बैंक मित्रो से एफआई मैनेजर कर रहा अभद्र व्यवहार

अनोखा तीर, हरदा। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं को सुदृढ़ करने में बैंक मित्रों का अविस्मरणीय योगदान है। जीरो बेलेंस के खाते से लेकर लाड़ली बहना योजना हो या वृद्धावस्था पेंशन इसके लिए अब आमजनों को बैंकों की लंबी कतार में बैंक मित्रों के कारण ही नहीं लगना पड़ता। उन्हीं बैंक मित्रों को एक एफआई मैनेजर के कारण परेशान होना पड़ रहा है। जिसकी शिकायत बैंक मित्रों ने कलेक्टर को की है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि एफआई मैनेजर चेतन विश्वाला जिनकी पोस्टिंग आरबी बैंक मैनेजर के पद पर है, उनके द्वारा बैंक मित्रों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए हमारी सेवा को बंद करने की धमकी दी जा रही है। बैंक मित्रों ने कलेक्टर से मांग की है कि शीघ्र ही इस मामले को संज्ञान में लेकर बैंक मित्रों के साथ हो रहे इस अभद्र व्यवहार को बंद कराया जाए।

Views Today: 2

Total Views: 58

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!