-5 हजार का इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर करेंगे सम्मानित
अनोखा तीर, हरदा। जिले में सड़क दुर्घटना की रोकथाम एवं सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु में कमी लाए जाने के लिए यातायात पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में उत्कृष्ट विद्यालय के लगभग 150 छात्र-छात्राओं को यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों की जानकारी दी गई। यातायात प्रभारी संदीप सुनेश ने सर्वप्रथम राष्ट्रीय राजमार्ग एवं परिहवन मंत्रालय द्वारा चलायी जा रही गुड सेमेरिटन योजना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि किसी गंभीर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गोल्डन ऑवर 1 घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचाकर घायल की जान बचाने पर 5000 रुपए का ईनाम एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। यातायात प्रभारी संदीप सुनेश द्वारा छात्र-छात्राओं की जानकारी देते हुए बताया कि बिना हेलमेट लगाये दो पहिया वाहन न चलाएं, चार पहिया वाहन में बैठते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें, नाबालिग बच्चे किसी भी प्रकार के वाहन न चलाएं, नशे से दूर रहे एवं शराब अथवा अन्य किसी पदार्थ का नशा न करें।
Views Today: 2
Total Views: 90