अनोखा तीर, हंडिया। नर्मदापुरम कमिश्नर केजी तिवारी ने हंडिया तहसील का दौरा कर राजस्व प्रकरणों की जानकारी ली। इसके पश्चात प्रसिद्ध रिद्धेश्वर नर्मदा घाट पर बाढ़ से बचाने बाले यू सेफ का प्रदर्शन किया। कमीशनर ने यू सेफ की टीम से जानकारी ली। इस दौरान हरदा एसडीएम कुमार शानू बडोरिया, मयंक जैन सहित अनेक विभागीय अधिकारी पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे। हरदा एसडीईआरएफ की टीम ने नर्मदा किनारे पर यू सेफ का, अधिकारियों के समक्ष प्रर्दशन किया। जिसे स्वयं कमिश्रर ने इस लेटेस्ट यू सेफ को स्वयं रिर्मोट से संचालित किया व नए वर्जन की तारीफ की। मीडिया से चर्चा के दौरान हरदा डिस्ट्रिक्ट कमांडेन्ट मयंक जैन ने बताया कि इस लेटेस्ट वर्जन की कीमत 8 लाख रुपये है। इससे एक बार में 2 व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है।
Views Today: 4
Total Views: 266