पुलिस ने सुलझाई अंधे कत्ल की गुत्थी, शादीशुदा प्रेमिका को पाने पति की कर दी हत्या

ANOKHATEER.COM अवैध संबंध का परिणाम इतना भयानक भी हो सकता है। दो बच्चों की मां को पाने के लिए एक व्यक्ति इतना हैवान बन गया कि उसने उसके पति को दूसरे जिले में लाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने कत्ल भी इतनी सफाई से किया था कि पुलिस को इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बावजूद पुलिस ने तीन दिन के अंदर इस मामले का खुलासा कर दिया। आरोपी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को पाने के लिए उसके पति को मारने के लिए ऐसी योजना बनाई कि उसे आष्टा से लाकर हरदा जिले में मौत के घाट उतारा और उसकी पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे तक को बिगाड़ दिया। लेकिन हरदा पुलिस भी इतनी शातिर थी कि जिसने इस अंधे कत्ल का खुलासा तत्परता से कर दिया।


डगावानीमा चौराहा यात्री प्रतिक्षालय के पास बैतुल-इंदौर हाइवे पर पुलिस को 4 अगस्त को यह जानकारी मिली कि यहां एक अज्ञात शव पड़ा हुआ है। उक्त सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ अधिकारी थाना कोतवाली की टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। जहां अज्ञात युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया। जिसके सर के ऊपर पत्थर रखा हुआ था और जबड़ा टूटा हुआ था। घटना स्थल पर ही एफएसएल अधिकारी एवं डॉग स्कॉट को बुलाया गया। घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया। एसपी द्वारा अज्ञात मृतक की पहचान हेतु 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की तथा वरिष्ठ अधिकारियों के सुपरविजन में थाना कोतवाली की विशेष टीम बनाई गई।


मृतक की पहचान के लिए संपूर्ण प्रदेश के थाने में अज्ञात शव की फोटो भेजी गई। सीसीटीएनएस एवं आईसीजेएस के माध्यम से गुम इंसान की जानकारी सर्च कर उनके सूचनाकर्ता से फोन पर बात कर फोटो पहचान करवाई गई। लगभग 50 गुम इंसान सर्च करने के बाद अज्ञात शव की पहचान सतीश पिता कैलाश कुशवाह उम्र 35 साल निवासी आष्टा के रूप में हुई। मृतक के परिजन द्वारा अज्ञात मृतक की पहचान पूर्ण रूप से की गई। मृतक के परिजन से पूछताछ के बाद मृतक की पत्नी पूजा की काल डिटेल प्राप्त की गई। संपूर्ण जांचक्रम में पाया कि मृतक सतीश और उसकी पत्नी पूजा अपने दो छोटे बच्चो के साथ में आष्ठा में किराए के मकान में एक सप्ताह से निवासरत थे, इसके पूर्व परिवार समेत घनश्यामपुर आष्टा में निवास करते थे। मृतक सतीश लाईट फिटिंग का काम करता है एवं अत्यधिक शराब पीने का आदी था। मृतक की पत्नी का आष्टा निवासी कृपाल मेवाड़ा से संबंध था। संदेही कृपाल मेवाड़ा से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक सतीश को उसके और पूजा के संबंधो की जानकारी हो गई थी। आरोपी कृपाल को यह डर था कि पूजा का पति सतीश कभी भी उसके साथ कोई घटना को अंजाम दे सकता है। इसलिए कृपाल ने सतीश को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।


आरोपी द्वारा योजनाबद्ध तरीके से  01 अगस्त शाम 6 बजे करीब सतीश से मिला। उसने उसे नर्मदा स्नान करने की बात पर बाईक से  कन्नौद-खांतेगांव-हंडिया होते हुए घटनास्थल पहुंचा, घटनास्थल यात्री प्रतिक्षालय पर कृपाल ने पुन: मृतक को शराब पिलाई और शराब में मदहोश करने के बाद कृपाल ने घटनास्थल पर लेटाकर पत्थर से उसके सिर पर 4-5 बार प्रहार किए, जिससे मृतक की मौके पर ही मौत हो गई।  आरोपी द्वारा मृतक के चेहरा पहचान न आने के उदेश्य को चेहरे पर पत्थर से बार कर चेहरा बिगाड़ा था। घटना करने के बाद आरोपी अपनी बाईक से वापस आष्टा चले गया। आरोपी के विरूद्ध धारा 103(1), 238 बीएनस के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। इस घटना में आरोपी के रूट, अन्य सहयोगी पत्नी की भूमिका के संबंध में जांच की जा रही है। उक्त घटनाक्रम के खुलासे में थाना कोतवाली हरदा से निरीक्षक प्रहलाद सिंह मर्सकोले, उनि दिनेश रावत, सूबेदार उमेशठाकुर, सउनि संजय ठाकुर, सउनि सुरेन्द्र श्रीवास्तव, प्र.आर. दुर्गेश, प्र.आर. विजय प्रजापति, महिला आरक्षक विजय लक्ष्मी, आर वीरेन्द्र राजपूत, आर दीपक बरकडे, आर. कमलेश परिहार सायबर सेल, संजू चौहान की विशेष भूमिका रही।

Views Today: 2

Total Views: 244

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!