ज्ञान-विज्ञान की उपलब्धियों,सांस्कृतिक मूल्यों और गौरवशाली अतीत के बोध का अभियान है, संस्कृति बोध अभियान

हरदा:- हमें तथा हमारे बच्चों को अपनी महान संस्कृति, गौरवशाली परम्पराओं, रीति-रिवाजों, मान्यताओं और अपने पूर्वजों के प्रति गर्व का भाव होगा, तभी हम स्वयं को और नयी पीढ़ी को आत्म-विस्मृति से सुरक्षित बचा सकते हैं। पश्चिमी संस्कृति के अंधानुकरण से आज दिग्भ्रम की स्थिति बन रही है,इसे समय रहते ठीक करने का उत्तरदायित्व हम सभी पर है। उक्त विचार विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान द्वारा संस्कृति बोध परियोजना के अंतर्गत आयोजित होने वाली अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में शासकीय व अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों, पूर्व छात्रों व समाजजनों की अधिकाधिक सहभागिता के लिए चलाए जा रहे संस्कृति बोध अभियान के क्षेत्रीय अभियान प्रमुख विष्णु आर्य ने स्थानीय सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। कार्यक्रम में सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई विद्यालय के प्राचार्य विनय शर्मा सहित समस्त स्टॉफ और भैया बहिन उपस्थित थे।अपने प्रवास के दौरान श्री आर्य ने संस्कृति बोध अभियान के माधव ग्राम भारती जिला शिक्षा समिति के सचिव अनिरुद्ध तंवर, ग्राम भारती के जिला प्रमुख हरिशंकर सैनी, संस्कृति बोध अभियान के जिला संयोजक राजेन्द्र तिवारी के साथ समविचारी विद्यालयों – मां शारदा विद्यापीठ,महर्षि कान्वेंट स्कूल, संस्कार विद्यापीठ, ज्ञानगंगा विद्यालय में पहुंचकर प्राचार्य एवं संचालकों नटवर पटेल, एसपी भदौरिया, ओमप्रकाश यादव, नवीन पाण्डे, अर्जुन सिंह चौहान से इस अभियान में सहयोग देने का आग्रह किया। श्री आर्य ने विद्यालय के भैया बहिनों,नगरीय एवं ग्रामीण शिक्षा के कार्यकर्ताओं, पूर्व छात्रों एवं समिति सदस्यों के साथ बैठक की एवं अभियान को सफल बनाने के लिए उत्साहपूर्वक जुट जाने का आह्वान किया।

Views Today: 2

Total Views: 44

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!