-जिपं अध्यक्ष से मिला जल्द समाधान का आश्वासन
अनोखा तीर, हरदा। जिले के ग्राम धौलपुरकलां के किसानों को रोजाना अपने खेतों तक पहुंचने के लिए कीचड़ भरी सड़क से निकलना पड़ता है। सड़क कच्ची होने के कारण बारिश के दिनों में यहां कीचड़ हो जाता है। जिसके कारण किसानों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि सड़क पर कीचड़ इतना ज्यादा है कि हमारे कृषि कार्य प्रभावित हो रहे है। आये दिन कीचड़ में किसानों ट्रैक्टर कीचड़ में फस जाते है। सड़क की समस्या से पहले भी अधिकारियों को जनसुनवाई में अवगत कराया जा चुका था लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। मंगलवार को भी गांव के किसान टै्रक्टेर-ट्राली से जनसुनवाई में पहुंचे। इसके बाद किसानों ने जिला पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र शाह से मुलाकात की और बताया कि हमारे खेत छिदगांव टेमागांव रोड से अंदर जाकर धौलपुरकला चौकी मार्ग पर स्थित हैं। यह मार्ग कच्चा होने के कारण बारिश के दिनों में कीचड़ से भर जाता है। जिस कारण ट्रैक्टर और हारवेस्टर फंस जाते हैं, और कृषि कार्यों में गंभीर रुकावट होती है। ग्रामीणों ने पहले जनसुनवाई में अपनी समस्याएं उठाईं, लेकिन कोई ठोस समाधान नहीं मिला। जिप अध्यक्ष श्री शाह ने किसानों को आश्वासन दिया कि वह जल्द ही क्षेत्र का दौरा करेंगे और समस्याओं के समाधान के लिए पूरा प्रयास करेंगे। जिससे किसानों को उम्मीद है कि इस बार प्रशासन उनके मुद्दों पर गंभीरता से ध्यान देकर समस्या का समाधान किया जाएगा।
Views Today: 4
Total Views: 180