अनोखा तीर, हरदा। मध्य प्रदेश में पहली बार युवाओं के मुद्दों पर काम करने वाले विभिन्न हितधारकों को साथ लाते हुए, युवाओं से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने और उनके विकास की दिशा में अमूल्य प्रस्तावों के आने की उम्मीद के साथ 11 व 12 अगस्त को भोपाल में एक राज्य स्तरीय यूथ कान्फ्रेंस युवा आगाज, युवा आवाज का आयोजन सिनर्जी संस्थान और भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंस करने जा रहे है। राज्य में युवाओं की आवाज और उनकी चिंताओ को समझने के लिए राज्य के अलग-अलग स्थानों पर अब तक 4 युवा बैठकें आयोजित की गई है। राज्य स्तरीय युवा कान्फ्रेंस के पूर्व युवाओं की आवाज और उनकी चिंताओं को एक साथ लाने के लिए मध्य प्रदेश के चार अलग-अलग स्थानों हरदा, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में युवा मीट का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से मध्य प्रदेश के अलग-अलग संदर्भों वाले 27 जिलों की 35 सामाजिक विकास में कार्यरत संस्थाओं से 153 युवाओं ने भागीदारी की। इन बैठकों में युवाओं ने स्वयं से जुड़े शिक्षा, रोजगार, युवा विकास, उद्यमिता, मानसिक स्वास्थ्य, पर्यावरण परिवर्तन का युवाओं पर प्रभाव, युवा सक्रिय नागरिकता, युवा नेतृत्व, युवा विकास के लिए उपयोग किए जा रहे संसाधनों और युवा विकास नीति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर खुलकर अपनी बातें और मांग रखी। इन आयोजनो में युवाओ से हुई चर्चाओं से निकलकर आए महत्वपूर्ण विषयों को सिनर्जी संस्थान राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले यूथ कान्फ्रेंस के माध्यम से मध्य प्रदेश के सामाजिक संस्थानों, सरकार और आर्थिक सहयोग देने वाले संगठनों को साथ लाकर उस पर पहल करने के तरीकों को खोजने पर चर्चा करेंगे।
Views Today: 2
Total Views: 276