कलेक्टर ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं



अनोखा तीर, हरदा। कलेक्टर आदित्य सिंह ने मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिला पंचायत के सभाकक्ष में नागरिकों की समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा व एसडीएम हरदा कुमार शानु देवड़िया सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में ग्राम मालपोन निवासी सुभाष ने कलेक्टर श्री सिंह को बताया कि उनके भाई सुनील की मृत्यु गत दिनों हो गई थी, किन्तु उन्हें आज तक कोई अनुग्रह सहायता राशि प्राप्त नहीं हुई हैं, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने जनपद पंचायत हरदा के सीईओ को प्रकरण की जांच कर पात्रता अनुसार अनुग्रह सहायता राशि दिलाने के निर्देश दिए। ग्राम कायागांव निवासी सालिगराम ने कलेक्टर श्री सिंह को कृषि भूमि का सीमांकन कराकर भूमि पर कब्जा दिलवाने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर उन्होने तहसीलदार हरदा को प्रकरण की जांच कर आवेदक की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ग्राम झुगरिया निवासी देवलाल कछवाया ने अपनी मां की मृत्यु उपरान्त मृत्यु प्रमाण-पत्र बनवाने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन को आवेदक की समस्या का निराकरण कराने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में ग्राम बिछौला माल निवासी ग्रामीणों ने शिकायत की कि ग्राम कचबैड़ी से बिछौला माल मार्ग का निर्माण काफी समय से अधूरा पड़ा है। उन्होने कार्य पूर्ण कराने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को सड़क निर्माण कार्य शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। ग्राम रूपीपरेटिया निवासी तुकाराम ने जनसुनवाई में अपने घर के ऊपर से बिजली लाइन के तार हटाने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने महाप्रबन्धक विद्युत वितरण कम्पनी को आवेदक की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में रूपीपरेटिया निवासी तुकाराम ने फसल बीमा की राशि का भुगतान न होने की शिकायत कलेक्टर श्री सिंह से की, जिस पर उन्होने उपसंचालक कृषि को मामले की जांच कर पात्रता अनुसार भुगतान कराने के लिए कहा।

Views Today: 2

Total Views: 232

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!