अनोखा तीर, हरदा। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया गत चौबीस घंटे में टिमरनी में 1.2 मि.मी. बारिश हुई है जबकि, हरदा, खिरकिया, रहटगांव व सिराली में वर्षा दर्ज नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष अब तक जिले में 554.3 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है। इस वर्ष अब तक हरदा तहसील में 602 मि.मी., टिमरनी में 427.2 मि.मी., खिरकिया में 528.6 मि.मी., रहटगांव में 602.7 मि.मी. व सिराली में 611.1 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि गत वर्ष की 6 अगस्त तक 646.7 मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी थी।
Views Today: 2
Total Views: 254