अनोखा तीर, हरदा। अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ अजाक्स जिला हरदा के द्वारा जिला कलेक्टर के नाम संयुक्त कलेक्टर सुनीता वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित करने की मांग की गई। अजाक्स जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा निराला ने बताया कि सन 1994 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा आदिवासियों के जल, जंगल जमीन पर अधिकार के साथ-साथ उनकी सामाजिक आर्थिक और न्यायिक सुरक्षा को लेकर यह दिवस घोषित किया गया था, ताकि आदिवासी समूह अपने मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक हो सके। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वर्ष 2019 में संपूर्ण प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था। साथ ही प्रदेश में 89 आदिवासी विकासखंड में सामूहिक आयोजन किए जाने के लिए 50000 की राशि प्रति विकासखंड के मान से आवंटित की थी। मध्य प्रदेश एक ऐसा राज्य है, जहां सर्वाधिक आदिवासी समाज निवासरत है। जो पूरे प्रदेश की कुल जनसंख्या का 21 प्रतिशत से अधिक है। मध्य प्रदेश के विकास में इस समाज की महति हिस्सेदारी है। पूर्व की भांति 9 अगस्त 2024 को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर यदि प्रदेश में अवकाश घोषित किया जाता है तो प्रदेश के करोड़ों आदिवासियों की जनभावना वाले कदम के रूप में देखा जाएगा। ज्ञापन में अजाक्स जिला अध्यक्ष सीमा निराला के साथ जिला महासचिव ज्योति परते, महासचिव सुभाष मस्कोले, कोषाध्यक्ष बलाराम अहाके, रामचंद्र अहिरवार, जीडी दुधे, उषा ठाकरे, पुरुषोत्तम कलम, निर्भयदास दुधे के सहित अजाक्स के अन्य सदस्य शामिल रहे।
Views Today: 2
Total Views: 124