अनोखा तीर, हरदा। मंगलवार सुबह जिले के हंडिया में नर्मदा नदी के पुल के नीचे एक बड़ा मगरमच्छ दिखाई दिया। मगरमच्छ को पानी की ऊपरी सतह पर तैरता देख एक ग्रामीण ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मगरमच्छ के दिखाई देने के बाद ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। हालांकि होमगार्ड के डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट मयंक जैन ने बताया कि यह मगर मरा हुआ है। इसे पानी से बाहर निकालने की कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब रहे कि प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के द्वारा नर्मदा स्नान किया जाता है। बड़ा मगरमच्छ होने से नर्मदा घाटों पर आने वाले लोगों के लिए खतरा बड़ सकता है। प्रशासन को नर्मदा स्नान के आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर इंतजाम करने चाहिए।
Views Today: 2
Total Views: 154