कुन्दा पर बने पुल की बारिश ने खोली पोल ।

मुखिया से सुधार की दरकार।

खरगोन : शहर के नवग्रह मंदिर के पास कुंदा नदी पर लगभग 9 करोड़ लागत के बने पुल को महज तीन वर्ष भी पूरे नही हुए है इन तीन वर्षों में पुल की हालत दयनीय है जगह जगह दरारे पड चुकी है बारिश ने पुल की पोल खोल दी है । पुल पर बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके है और सरिया बाहर निकल कर अपनी बदहाली खुद बयान कर रहा है । पुल की हालत देखकर राहगीर ओर नगरवासी देखकर हैरान हो रहे हैं लेकिन अधिकारी और जिला प्रशासन बेखबर है । आपको बता दे कि कुछ समय पूर्व ही पुल पर बड़े-बड़े गड्ढों को भरने का काम किया था । आज भी हालत जस का तस हैं । बड़वाह – सनावद इच्छापुर हाइवे का सारा ट्रैफिक का भार इस पुल पर होने से भारी भरकम वाहन प्रतिदिन सुबह शाम गुजरने से पुल की हालात बद से बदत्तर हो चुकी है।भारी वाहनों के आवागमन से बड़ी दुर्घटना होने का डर बना रहता है । सबसे बड़ी बात यह है कि इस पुल से प्रतिदिन जिले के कलेक्टर ,एसपी, एसडीएम , आरटीओ सहित जिले के सभी अधिकारियों का आवागमन होता रहता है । पुल के दूसरी ओर नया कलेक्टर भवन है जिले के सभी विकासखण्ड अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक आदि इसी पुल से गुजर कर कलेक्टरेट पहुचते है। लेकिन किसी भी अधिकारी ओर जनप्रतिनिधियों का ध्यान आज तक इस पुल पर नही गया , जिम्मेदार अधिकारीयो का ध्यान क्यो नही जा पा रहा जबकि पुल अपनी दुर्दशा खुद बयान कर रहा है । बावड़ी बस स्टैंड के व्यापारियों का कहना है कि पुल से नीचे उतरते समय जो स्लैब है उसका लेबल गलत है पुल पर से जब वाहन नीचे की ओर उतरता है तब वाहन लहराता है कभी भी कोई भयानक दुर्घटना हो सकती है । पहले भी एक बार लोहे के सरिये से भरा ट्रक पुल से उतरते समय लहरा कर पलट चुका है । जरा सी लापरवाही बडे हादसे को न्योता दे रही है समय रहते अगर जिम्मेदार अधिकारी नही जागे तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है । पुल की दुर्दशा का ध्यान प्रशासन को क्यो नही है जिम्मेदार अधिकारी क्यो मौन है पुल की ओर किसी का ध्यान क्यो नही जा रहा है । जिले के मुखिया ने इस ओर ध्यान देकर सेतु निगम के जिम्मेदार अधिकारियों को पुल के सुधार के निर्देश जारी करना होगा ताकि किसी बड़े हादसे को टाला जा सके।

Views Today: 2

Total Views: 130

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!