भोपाल

उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम की जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न।

अनोखा तीर भोपाल:-डाईट कक्ष में उल्लास नव भारत साक्षरता अभियांन की जिला स्तर एक दिवसीय प्रशिक्षण मैं कर्मवीर शर्मा कलेक्टर महोदय के मार्ग दर्शन  में एवं आकाश सिंह मुख्य कार्यपालन अधिकारी के जिला पंचायत खरगोन के निर्देशन में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक एवं विकासखण्ड अकादमिक समन्वयक एवं विकासखण्ड सह समन्वयक साक्षरता समस्त अधिकारियों एवं प्रतिभागीयओं को निर्देशित किया की प्रत्येक शिक्षित व्यक्ति की यह जिम्मेदारी है की वह अपने गांव फलीय में एक-एक कक्षा का संचालन कर जिले को निरक्षता के कलंक से मुक्त करा सकते हैं। जिला खरगोन की जनगणना 2011 के अनुसार 391848 असाक्षरों का  लक्ष्य दिया गया है। बी.रायक जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी, जिला-खरगोन सर ने बताया की साक्षरता अभियान में मॉनिटरिंग तंत्र को मजबूत करने की जरूरत है। हमारे बी.ई.ओं,बीआरसी जन शिक्षक एवं समन्वयक की जिम्मेदारी है की प्रत्येक गांव फलिया में हमारी कक्षाओं का संचालन अनिवार्य रूप से किया जावे। एस.के. कानुडे़ जिला  शिक्षा अधिकारी, जिला-खरगोन ने संबोधित करते हुऎ बताया है की शाला का विद्यार्थी जो शाला का विद्यार्थी जो 15 वर्ष का है वह और कौन सा विद्यालय का वहॉ का अक्षर साथी होगा कहाँ पर कक्षा संचालित करेंगे। गूगल शीट के मध्यम से उसको उसके गांव उसके फलीय से निरीक्षणों की सूची उपलब्ध कराकर अक्षर साथी के रूप में काम करने हेतु प्रेरित किया जावे। समस्त एनजीओ के साथियों ने अपने अपने क्षेत्र में एक एक पंचायत गोद लेने का भी निर्णय लिया अपने सुझावओं में सभी व्यक्तियों ने यह तय किया की हम सब मिलकर पूरे जिले को साक्षर बनाएंगे और आने वाली परीक्षा में अधिक से अधिक  एनसीसी एवं एनएसएस के मध्यम से जिले को साक्षर करने का बिड़ा उठाया बैठक में  मुबारिक खॉ पठान जिला सह समन्वयक साक्षरता ,जिला-खरगोन ने भी बताया की अपनी मात्रभाषा में  सभी को साक्षर किया जाएगा। जन अभियां परिषद एवीएन नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर्स भी साक्षरता में कक्षाओं का संचालन करेगे ।निष्कर्ष रूप में यह तय किया गया की साक्षरता के लिए सभी जिम्मेदार है और स्वयं आगे रहाकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करे द्वारा यह भी बताया गया की जो साक्षरता की सामग्री है वह  समाज के  लोग  प्रदान करना चाहते हैं बस शर्ते की उन्हें इसकी साक्षरता का महत्व उपयोगिता बताया जावे। इस संबंध में कार्य योजना बना कर हर व्यक्ति को प्रेरित करने की जरूरत है प्रत्येक व्यक्ति को उसका दायित्व सौंपा जावे तथा वाह अपने दायित्वओं का सही से निर्वहन करें इस हेतू मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत के मध्यम से मॉनिटरिंग तंत्र विकसित कर साक्षरता की व्यवस्थित मॉनिटरिंग की जावे। इस एक दिवसीय उल्लास नवभारत साक्षरता प्रशिक्षण  में विशेष सर्वे अभियान एवं सर्वे की इन्ट्री एवं रिपोंटिग समय सीमा में कि जाना है, एवं सश्री मुबारिक खां पठान जिला सह समन्वयक खरगोन,  राकेश पाटीदार विकासखण्ड सह समन्वयक साक्षरता सेंगाव, अजय पाल विकासखण्ड सह समन्वयक साक्षरता बड़वाह, नरेश यादव विकासखण्ड सह समन्वयक साक्षरता भीकनगांव ,एवं समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, एवं समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक,तथा अकादमिक समन्वयक उपस्थित  रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker