आज हंडिया आएंगे समर्थ सद्गुरु महाराज

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, हरदा। पुण्य सलिला माँ नर्मदा के परम भक्त तथा समस्त पवित्र नदियों एवं पर्यावरण के संरक्षण व संबर्धन के संकल्प सूत्र समर्थ सद्गुरु महाराज शुक्रवार 29 मार्च को हंडिया आएंगे। दादागुरु की पद परिक्रमा यहां शाम 5 बजे प्रवेश करेगी। इसको लेकर नर्मदा भक्तों ने व्यापक तैयारियां कर रखी है। दादा गुरू महाराज के भक्त सुभाष शर्मा ने बताया कि पिछले 40 महिनों से अखंड निराहार महाव्रत कर रहे समर्थ सद्गुरू महाराज केवल नर्मदा जल ग्रहण कर रहे हैं, जो कि मॉ नर्मदा के उत्थान तथा कायाकल्प को समर्पित है। ज्ञात हो कि यह परिक्रमा का दूसरा चरण है। परिक्रमा के साथ साथ दादागुरु का व्रत प्रवाहमान है। शर्मा ने क्षेत्रवासियों समेत धर्मप्रेमीजनों से गुरू महाराज के दर्शन एवं अमृत वचन ग्रहण करने का अनुरोध किया है।

Views Today: 2

Total Views: 38

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!