आज दो दिवसीय प्रवास पर

schol-ad-1

 

अनोखा तीर, खिरकिया। काशीपीठाधिपति स्वामी केशवाचार्य महाराज बालक स्वामीजी आज दो दिवसीय प्रवास पर खिरकिया आएंगे। स्वामीजी के अनुयायियों भरत हेड़ा, कमलनयन काबरा, गिरिराज माहेश्वरी ने बताया कि स्वामीजी आज सोमवार शाम चार बजे सड़क मार्ग से खंडवा की और से खिरकिया आएंगे। स्वामीजी सरकार के सभी अनुयायीयो के साथ नगरवासी भी उनका दर्शन एवं चरण वंदना का लाभ ले सकें, इसलिए रात्रि में आठ बजे माहेश्वरी भवन में एक सामुहिक कार्यक्रम रखा गया है। इस दौरान अयोध्या में रामलल्ला की प्रतिमा के प्राण प्रतिस्ठा के शुभ अवसर पर स्वामीजी रामचरित मानस पर व्याख्यान भी देंगे।

Views Today: 2

Total Views: 42

Leave a Reply

error: Content is protected !!