सावधान ! अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते हैं तो एहियात बरतना बेहद जरूरी है। क्योंकि, जरा लापरवाही संबंधित व्यक्ति के लिए बड़ा नुकसान साबित हो सकता है। यही कारण है कि बैंक सहित विभिन्न संस्थाएं अपने ग्राहकों से गोपनीयता बनाएं रखने का अनुरोध करते हैं। साथ ही यह बताते भी हैं कि संस्था इस तरह कोई ओटीपी अथवा आवश्यक दस्तावेजों की मांग नही करता है। इसलिये अपने दस्तावेज समेत अन्य महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने से परहेज करें। क्योंकि, नजर हटी कि दुर्घटना घटी वाली कहावत चरितार्थ होते देर नही लगेगी।
अनोखा तीर, हरदा। अगर आप ऑनलाइन शापिंग पसंद करते हैं या उससे संबंधित ऑनलाइन प्रोसेस को पूरा करते हैं तो यहां एहतियात जरूरी है। इसके अभाव में जरा सी लापरवाही आपकों बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसा इसलिये, क्योंकि हाल ही में हंडिया थानाक्षेत्र में एक युवक के साथ इसी तरह ठगी को अंजाम दिया गया है। जिसकी युवक ने हंडिया थाना में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। दरअसल, हंडिया निवासी आयुष पांडे ने विगत दिनों ऑनलाइन शापिंग प्लेटफार्म से करीब पांच सौ रूपये का प्रोडक्ट खरीदा था, जो उन्हें होम डिलीवर हुआ। परंतु , प्रोडक्ट की क्वालिटी से असंतुष्ट आयुष ने उसे वापस करने की प्रक्रिया अपनाई। जिसके तहत डिलेवरी बॉय ने उसी खाते में राशि ट्रांसफर हो जाने की बात कही। परंतु खाते में जब रूपये वापस नही आए तो आयुष ने कंपनी के नंबर पर कॉल कर रिफंड के बारे में बताया। जिस पर उन्होंनें भी भरोसा दिलाया था। लेकिन, इसके बाद आयुष के फोन पर आए एक कॉल ने उसे बातों में उलझा लिया। वहीं रूपए ट्रांसफार्मर करनरे का झांसा देकर अपने मंसूबो को अंजाम दे दिया।
७३ हजार से ज्यादा उड़ाए
इसके बाद 2 तारीख को कॉल आया और बतौर ग्राहक मेरी शिकायत के बारे में पुछा। पीड़ित आयुष पांडे ने बताया कि जब सामने वाले को सारा हाल सुना दिया, फिर उसने एक एप डाऊन करने को कहा। एप डाउन करने के बाद उसने ऑनलाइन प्रोसेस करने को कहा, तभी अचानक एकाउंट से ७३ हजार ५४२ रूपए कट गए।
दो दिन पहले शिकायत की
युवक ने बताया कि घटना के तुरंत बाद हंडिया थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। साथ ही आवेदन के जरिये संबंधित नंबर समेत अन्य जानकारी उपलब्ध कराई है। पीड़ित युवक के मुताबिक राशि अधिक है। वहीं आगे कोई दूसरा इस तरह ठगी का शिकार ना हो, इसलिये खुलासा जरूरी है।
Views Today: 2
Total Views: 44