अनोखा तीर, हरदा। एमआरएफ टायर भ्रूच गुजरात डिक्सन मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट नोएडा उत्तर प्रदेश एवं सुब्रोस लिमिटेड नोएडा प्लांट नोएडा में विभिन्न पदों के लिए शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरदा में केंपस ड्राइव 15 दिसंबर को होगी। प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हरदा ने बताया कि यह केंपस ड्राइव 15 दिसंबर को प्रात: 10.30 बजे से आयोजित होगी। प्राचार्य आईटीआई हरदा ने बताया कि इस केम्पस ड्राइव में म.प्र. के किसी भी शासकीय अथवा प्राइवेट आईटीआई से एक वर्षीय अथवा दो वर्षीय ट्रेड उत्तीर्ण, 10वीं, 12वीं कक्षा उत्तीर्ण 18-28 वर्ष के केवल पुरुष आवेदक सम्मिलित हो सकते हैं। इस भर्ती हेतु वेतन 10 हजार से 14 हजार निर्धारित है।
Views Today: 2
Total Views: 32