अनोखा तीर, खिरकिया। नगर के सिऑन-रे इंटरनेशनल स्कूल और शांतिनिकेतन स्कूल के चेयरमैन जयसिंह राजपूत के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सहयोगकर्ता संस्थाओं के सदस्यों द्वारा भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया गया। अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जयसिंह राजपूत द्वारा सभी के लिए यही सुझाव दिया गया कि सभी को अपने जन्म दिवस पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए और अपने परिवारजनों को भी इस कार्य के लिए प्रेरित करना चाहिए। इस दौरान कार्यक्रम में पधारे गणमान्य नागरिक डॉक्टर विश्वकर्मा, संग्राम सिंह इरलावत, शिवनारायण साध, महिंदर सिंह खनूजा, बद्री प्रसाद पटेल, अनिल दरबार, राजू मेहता, पूनम गुप्ता, नितिन गुप्ता, रानू पटेल, अनीता दरबार, रीना भदोरिया, अनीता सोलंकी, सुनील राजपूत करणी सेना, डॉक्टर अखिलेश राजपूत, डॉक्टर अभिलाषा राजपूत, रविंद्र दुआ, नेहा दुआ, विनय राजपूत, हर्षिता राजपूत, ज्योति राजपूत, बहन उषा दीदी, राजदीप शर्मा, जितेंद्र राजपूत, बृजेश राजवेद, अर्चना तोमर, डंपी पवार, गोविंद देवड़ा, सोनम पियूष सोनी, रामदास मंडलोई, ओम प्रकाश सरवर भोपाल, बद्री राजपूत भोपाल, विक्रम राजपूत खेड़ी, भगवान राजपूत कड़ोला, जगदीश राजपूत, भगवान वासले, प्रदीप तिवारी, पंकज दुबे, सीमा बछानिया, ममता तोमर, टील्लू दरबार, नीता अग्रवाल, अनीता अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, सोना शर्मा, सुनीता जैन, विमल राबा, राजपूत परिषद खिरकिया, करणी सेना परिवार खिरकिया हरदा, श्री नवदुर्गा उत्सव समिति किसान मोहल्ला छिपाबड, महाराणा सेना खिरकिया हरदा खंडवा, नगर विकास समिति खिरकियां, महिला चेतना समिति खिरकिया, जय महाराणा रक्तदान समूह हरदा खिरकिया, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला संगठन खिरकिया, नवदुर्गा उत्सव समिति छिपाबड़, नवदुर्गा सांस्कृतिक कला संगम गांधी चौक छिपाबड़, ब्रह्मकुमारी सेवा खिरकिया, नगर के सभी सम्माननीय नागरिक उपस्थित रहे और दोनों संस्थाओं के शिक्षक शिक्षिकाओं ने रक्तदान कर अपना सहयोग प्रदान किया।
Views Today: 2
Total Views: 46