शहर के मध्य में स्थित नेहरू पार्क जल्द ही बड़े शहरों की तरह सर्व सुविधाजनक तथा हाइटेक होने जा रहा है। इसकी कवायद प्रारंभ हो चुकी है। अमृत – 2 योजना अंतर्गत केन्द्र सरकार के सहयोग से नेहरू पार्क समेत एक ओर अन्य पार्क की तस्वीर बदलने जा रही है। जिस पर करोड़ों रूपये बतौर अनुदान व्यय किए जाने की बात कही जा रही है, जो मुख्यालय की रौनक बढ़ाएगा। पार्को का कायाकल्प करने के पीछे नागरिकों को खासकर वृद्धजनों को तमाम सुविधाएं मिलें, वहीं बच्चों के लिये भी पृथक से इंतजाम होंगे।
रितेश त्यागी, हरदा। केन्द्र सरकार की अमृत-2 योजना अंतर्गत हरदा शहर के दो बड़े पार्को का कायाकल्प हो जा रहा है। इसके लिये केन्द्र सरकार एक-एक करोड़ रूपये मुहैया कराएगी। कार्रवाई को गति प्रदान करने के लिये भोपाल तथा संभाग मुख्यालय से इंजीनियरों की टीम ने यहां पहुंचकर पार्को का निरीक्षण किया। वर्तमान स्थिति के साथ-साथ भौगौलिक संरचना को भी देखा। निरीक्षण दौरान कार्यपालन यंत्री नगरीय प्रशासन भोपाल राकेश रावत, संभागीय कार्यालय नर्मदापुरम से सहायक यंत्री सचिन कडू , मुख्य नपा अधिकारी कमलेश पाटीदार, सांसद प्रतिनिधि नपा राजू कमेडिया समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। मुख्य नपा अधिकारी कमलेश पाटीदार ने बताया कि अमृत- 2 योजना अंतर्गत पार्को का नवीनीकरण कार्य शामिल किया गया है। इसी तारतम्य में वरिष्ठ कार्यालय अधिकारियों की टीम यहां आई थी। टीम ने शहर के नेहरू पार्क का अवलोकन कर इसके अतिरिक्त एक अन्य बड़े पार्क को विकसित करने की बात कही। इसके लिये प्रारंभिक प्राक्कलन तैयार किया जा रहा है। उपयंत्री केके बोहरा ने बताया कि शहरी विकास की दृष्टि से केन्द्र सरकार अनुदान पर राशि उपलब्ध कराएगी। उन्होंनें बताया कि एक-एक करोड़ से पार्क संवारे जाएंगे।
उद्देश्य ! सर्व सुविधाजनक पार्क
अधिकारिक जानकारी के मुताबिक पार्को के कायाकल्प का उद्देश्य शहरवासियों को बड़े शहरों की भांति विकसित व सुरक्षा की दृष्टि से हाईटेक पार्क तैयार करना है। साथ ही वरिष्ठ नागरिकों समेत बच्चों को पृथक-पृथक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाना है।
अलग-अलग सेक्टर बनाए जाएंगे
यह भी मालूम हुआ कि संपूर्ण कार्य में नागरिकों की सुविधाएं व बच्चों के मनोरंजन का खास इंतजाम रहेगा। इसके लिये अलग-अलग सेक्टर बनाएं जाएंगे। खैर यह सब शुरूआती कार्रवाई है, जल्द ही संपूर्ण कार्ययोजना हम सबके सामने होगी।
क्या है योजना….
केन्द्र सरकार ने वर्ष 2015 में शहरों के समुचित विकास के लिये अमृत योजना को गति प्रदान की थी। जिसका उद्देश्य शहरों में सुरक्षित जल, हर घर नल से पानी, रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प तथा सीवरेज प्रबंधन पर फोकस रहा है। हाल ही में अमृत-2 अंतर्गत शहरी विकास को एक बार फिर रफ्तार मिली है। शहरों की तस्वीर बदलने की दृष्टि से आवश्यक कार्यो को मूर्तरूप देने की तैयारी है।
Views Today: 2
Total Views: 100