शा. कॉलेज में युवा सारथी विषय पर हुई कार्यशाला

 

अनोखा तीर, हरदा। स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय में एक दिवसीय युवा सारथी प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के शुभारंभ सत्र में एनईपी जिला नोडल प्रभारी डॉ.धीरा शाह ने युवा सारथी प्रशिक्षण के विषय में रूपरेखा प्रस्तुत की। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.संगीता बिले ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से उच्च शिक्षा प्रणाली में सुधार हेतु किए जा रहे नवाचार से विद्यार्थियो को अवगत कराया तथा यूजीसी द्वारा उच्च शैक्षणिक संस्थानों में युवा सारथी का परिचय से अवगत कराया। व्हीके विछोतिया प्रशासनिक अधिकारी ने एनईपी की महत्ता के बारे में विद्याथियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि एनईपी विद्यार्थियों के भविष्य के लिए हितकारी है। आदर्श महाविद्यालय के प्राचार्य व्हीके अग्रवाल ने युवा सारथी को कार्यशाला के मुख्य उद्वदेश्यों विद्याथियों में समानता, शिक्षा में गुणवत्ता एवं परिवर्तनकारी सुधारो के क्रियानवन आदि उद्वदेश्यों से मार्गदर्शित किया। उच्च शिक्षा विभाग भोपाल द्वारा नियुक्त जिला एनईपी एम्बेसेडर डॉ.महेन्द्र सिरोही, शासकीय आदर्श महाविद्यालय हरदा एवं डॉ. सुनील बौरासी शासकीय महाविद्यालय टिमरनी ने एनईपी के विषय में विस्तृत रूप से युवा सारथी विद्याथियों को प्रशिक्षण प्रदान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. धर्मेन्द्र कोरी ने किया एवं अतिथियों का आभार डॉ. निर्मला डोगरे ने किया। प्रशिक्षण कार्यशाला के विभिन्न समिति के प्रभारी सीपी गुप्ता, डॉ.सावेन्द्र पटेल, बंसत सिंह राजपूत, राजेश दीक्षित, डॉ. ऋतिका बरकले, चन्द्रकिशोर लोखडे अदि उपस्थित रहे।

Views Today: 2

Total Views: 34

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!