ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
मौसम केंद्र की रिपोर्ट बता रही है कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, शहडोल, जबलपुर, चंबल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, सागर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। माडा, मौ में 9, सिंगरौली में 8, झाबुआ में 7, नबीबाग, बिरसा में 6, बिछिया, कुंडम, उमरेठ, बड़ामलहरा, भीकनगांव, अशोकनगर, भानपुरा, मनासा में 5 सेमी तक पानी गिरा है।
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, चंबल, उज्जैन संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है, जो बता रहा है कि रीवा, शहडोल संभागों के जिलों में, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, रायसेन, अलीराजपुर, बैतूल, बुरहानपुर, धार, खरगोन, झाबुआ, बड़वानी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं शहडोल, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर संभागों के जिलों में, पन्ना, सतना, जबलपुर, कटनी, बालाघाट, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, खरगोन, खंडवा, धार, बुरहानपुर जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने का अंदेशा जताया गया है।
मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करे तो नौगांव-पचमढ़ी तो छोड़कर पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान 30 डिग्री के ऊपर बना हुआ है। वहीं रात का तापमान भी 26 डिग्री तक पहुंच गया है। प्रदेश में सबसे गर्म नर्मदापुरम रहा, यहां 34.9 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं पचमढ़ी में दिन का तापमान सबसे कम रहा, यहां 27.6 डिग्री दर्ज किया गया। रात के तापमान की बात करें तो प्रदेश में सबसे गर्म रात दतिया में रही, यहां न्यूनतम तापमान 26.5 दर्ज किया गया।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक एक-दो बाद प्रदेश में फिर वर्षा की गतिविधि में तेजी आने लगेगी। फिलहाल मानसून द्रोणिका अमृतसर, चंडीगढ़, सारंगपुर, बाराबंकी, डाल्टनगंज, दीघा से होते हुए दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया है। इसके शक्तिशाली होने पर मानसून ट्रफ के एक बार फिर नीचे आने के आसार हैं।
विस्तार
मध्य प्रदेश में मानसून की एक्टिविटी धीमी होने से कई इलाकों में तापमान बढ़ा है। उमस से लोग परेशान हैं। बादल बने रहने से उमस ज्यादा परेशान कर रही है। कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई है। शुक्रवार-शनिवार से बारिश में तेजी आने का अनुमान है। अगले 24 घंटों में 13 से ज्यादा जिलों में भारी बारिश की संभावना है।
मौसम केंद्र की रिपोर्ट बता रही है कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, शहडोल, जबलपुर, चंबल संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, सागर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर एवं नर्मदापुरम संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई। माडा, मौ में 9, सिंगरौली में 8, झाबुआ में 7, नबीबाग, बिरसा में 6, बिछिया, कुंडम, उमरेठ, बड़ामलहरा, भीकनगांव, अशोकनगर, भानपुरा, मनासा में 5 सेमी तक पानी गिरा है।
अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि रीवा, शहडोल, सागर, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर, चंबल, उज्जैन संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है, जो बता रहा है कि रीवा, शहडोल संभागों के जिलों में, छिंदवाड़ा, नर्मदापुरम, रायसेन, अलीराजपुर, बैतूल, बुरहानपुर, धार, खरगोन, झाबुआ, बड़वानी जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। वहीं शहडोल, भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर संभागों के जिलों में, पन्ना, सतना, जबलपुर, कटनी, बालाघाट, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, खरगोन, खंडवा, धार, बुरहानपुर जिलों में कहीं-कहीं बिजली गिरने का अंदेशा जताया गया है।
मौसम विभाग के आंकड़ों की बात करे तो नौगांव-पचमढ़ी तो छोड़कर पूरे प्रदेश में अधिकतम तापमान 30 डिग्री के ऊपर बना हुआ है। वहीं रात का तापमान भी 26 डिग्री तक पहुंच गया है। प्रदेश में सबसे गर्म नर्मदापुरम रहा, यहां 34.9 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। वहीं पचमढ़ी में दिन का तापमान सबसे कम रहा, यहां 27.6 डिग्री दर्ज किया गया। रात के तापमान की बात करें तो प्रदेश में सबसे गर्म रात दतिया में रही, यहां न्यूनतम तापमान 26.5 दर्ज किया गया।
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक एक-दो बाद प्रदेश में फिर वर्षा की गतिविधि में तेजी आने लगेगी। फिलहाल मानसून द्रोणिका अमृतसर, चंडीगढ़, सारंगपुर, बाराबंकी, डाल्टनगंज, दीघा से होते हुए दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है। बंगाल की खाड़ी में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बन गया है। इसके शक्तिशाली होने पर मानसून ट्रफ के एक बार फिर नीचे आने के आसार हैं।
Views Today: 2
Total Views: 128