[ad_1]
Hindi NewsLocalMpSagarStall Booking Will Be Done In Two Shifts, Center To Sell Produce On Support Price And Will Be Able To Choose The Day Itself, Read… A To Z Informationसागर19 मिनट पहलेप्रतीकात्मक फोटो।शासन ने रबी विपणन वर्ष 2022-23 किसानों को समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने की व्यवस्था में बदलाव किया है। इस वर्ष किसानों को एसएमएस का इंतजार नहीं करना होगा। नई व्यवस्था के अनुसार किसान उपज बेचने के लिए उपार्जन केंद्र का चयन और उपज विक्रय की दिनांक स्वयं ई-उपार्जन पोर्टल पर चयन कर सकेंगे। इस व्यवस्था के अनुसार प्रत्येक उपार्जन केंद्र पर गेहूं की तौल क्षमता का निर्धारण पोर्टल पर किया जाएगा। जिसके अनुसार प्रति तौलकांटा प्रतिदिन 250 क्विंटल के मान से गणना की गई है।रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर गेहूं के उपार्जन के लिए किसानों की उपज की खरीदी 4 अप्रैल से 16 मई तक की जानी है। प्रत्येक उपार्जन केंद्र पर प्रतिदिन न्यूनतम 1000 क्विंटल उपज की तौल के लिए 4 तौल कांटे आवश्यक रूप से लगाए जाएंगे। उपार्जन केंद्र पर गेहूं की आवक अनुसार तौल कांटों की संख्या में वृद्धि की जाएगी। जिसकी पोर्टल पर प्रविष्टि की जा सकेगी।वेबसाइड और मोबाइल से होगी स्टॉल बुकिंगकिसान स्टॉल बुकिंग वेबसाइड www.mpeuparjan.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। इस लिंक की जानकारी एसएमएस के माध्यम से किसान के मोबाइल पर दी जाएगी। ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत-सत्यापित किसान स्वयं के मोबाइल, एमपी ऑनलाईन, सीएससी ग्राम पंचायत, लोक सेवा केन्द्र, इंटरनेट कैफे, उपार्जन केंद्र से स्लॉट बुकिंग कर सकते हैं। किसान स्लॉट बुकिंग करने के बाद उपार्जन केंद्र का नाम, विक्रय योग्य मात्रा और विक्रय की दिनांक एसएमएस के माध्यम से सूचित की जाएगी। इसका प्रिंट भी निकाला जा सकेगा।सोमवार से शुक्रवार होगी उपज की खरीदीस्लॉट बुकिंग के लिए किसानों के ई-उपार्जन पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल पर ओटीपी आएगा। जिसे पोर्टल पर दर्ज करना होगा। किसानों को अपनी उपज विक्रय करने के लिए स्लॉट बुकिंग दो पारी में (सुबह 9 से 1 बजे और दोपहर 2 से 6 बजे) की जा सकेगी। जिसमें से एक पारी का चयन किया जा सकेगा। उपार्जन का कार्य सोमवार से शुक्रवार तक किया जाएगा। उपज विक्रय के लिए इसी अवधि की स्लॉट बुकिंग की जा सकेगी। किसान उपज बेचने के लिए आगामी 7 िदनों में फसल विक्रय के लिए स्लॉट बुकिंग कर सकते हैं। स्लॉट की वैधता अवधि 3 कार्य दिवस होगी। कृषक द्वारा उपज विक्रय के लिए तहसील अंतर्गत (जहां कृषक की भूमि है) किसी भी उपार्जन केंद्र का चयन कर सकते हैं।उपज की क्षमता पोर्टल पर दर्शाना होगीकिसान की भूमि एक से अधिक तहसील में स्थित होने पर उनके द्वारा किसी एक तहसील के उपार्जन केंद्र का चयन किया जा सकेगा। जहां पर पंजीकृत भूमि की उपज का विक्रय किया जा सकेगा। उपार्जन केंद्र की तौल क्षमतानुसार लघु सीमांत और बड़े किसानोंं को मिलाकर स्लॉट बुकिंग की सुविधा रहेगी। जिसमें प्रतिदिन 100 क्विंटल से अधिक विक्रय क्षमता के 4 किसान तक हो सकेंगे। स्लॉट बुकिंग के समय पोर्टल पर किसान की विक्रय योग्य कुल मात्रा प्रदर्शित कराई जाएगी। जिसमें किसान को वास्तविक विक्रय योग्य कुल अनुमानित मात्रा की प्रविष्टि करनी होगी। इस मात्रानुसार ही किसान से उपज की खरीदी की जा सकेगी। इस संबंध में किसानों को अवगत कराया जाए।आंशिक स्टॉल बुकिंग नहीं की जा सकेगीकिसानों द्वारा विक्रय की जाने वाली संपूर्ण उपज की स्लॉट बुकिंग एक समय में ही करनी होगी। आंशिक स्लॉट बुकिंग, आंशिक विक्रय नहीं किया जा सकेगा। किसानों की उपज खरीदी 4 अप्रैल से 16 मई तक की जाएगी। लेकिन स्लाट बुकिंग का ऑप्शन खरीदी समाप्त होने की अंतिम तिथि के 10 दिन पहले तक ही रहेगी। इसके बाद स्लाट बुकिंग नहीं होगी। किसान निर्धारित उपार्जन केंद्र पर स्लॉट बुकिंग करने के बाद अन्य केंद्र पर किसान पंजीयन परिवर्तन, स्थानांतरण की सुविधा नहीं होगी।खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link
Views Today: 2
Total Views: 114