समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम आज  

अनोखा तीर, हरदा। समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम आज 2 मई को आयोजित होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 2 मई को समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में पीएम श्री एयर एम्बुलेंस योजना, निवेश संवर्धन केन्द्र, सी.एम. हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों, लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत दी जा रही सेवाओं एवं समाधान एक दिवस के विषयों की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम में इस बार राजस्व विभाग अंतर्गत सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरूस्तीकरण व डायवर्सन, नगरीय प्रशासन विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना व प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना व मनरेगा -रोजगार गांरटी योजना, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग अंतर्गत एएनसी पंजीकरण, पूर्ण टीकाकरण, प्रसूति सहायता योजना, आयुष्मान कार्ड जनरेशन व आयुष्मान भुगतान की स्थिति की समीक्षा के करेंगे।  इसके अलावा  समग्र ई-केवाईसी सत्यापन की स्थिति तथा पशु पालन विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम तथा किसान क्रेडिट कार्ड के कार्यो की स्थिति की समीक्षा भी मुख्यमंत्री डॉ. यादव करेंगे।

Views Today: 2

Total Views: 198

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!