अनोखा तीर, हरदा। एनडीपीएस एक्ट के तहत विशेष न्यायालय ने एमडी ड्रग्स की तस्करी के मामले में तीन आरोपियों को सजा सुनाई है। ग्राम भुन्नास के शिवम सिरोही, आनंद सिरोही और अमन जाट को 10-10 साल की सजा के साथ एक-एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जानकारी के अनुसार 20 दिसंबर 2023 को सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी। मुखबिर ने बताया कि अतरसमा पुलिया और कैदी ढाबा के पास कार में कुछ लोग मादक पदार्थ लेकर आ रहे हैं। पुलिस ने कार एमपी जेड ए 1170 को रोककर तलाशी ली। कार के गेयर और हैंड ब्रेक के बीच से हरी पॉलीथिन में 204 ग्राम सफेद एमडी पाउडर बरामद हुआ। थाना हरदा के एसआई सुरेश राज और दिनेश रावत ने मामले की जांच की। जिला स्तरीय समिति ने इसे संगीन अपराध मानते हुए जघन्य प्रकरण की श्रेणी में रखा। न्यायालय में अभियोजन की ओर से जिला अभियोजन अधिकारी आशाराम रोहित और एडीपीओ विनोद कुमार अहिरवार ने पैरवी की। विशेष न्यायालय ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत तीनों आरोपियों को दोषी करार दिया।
Views Today: 6
Total Views: 326