बारिश शुरू होते ही बढ़ जाता है, डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा


अनोखा तीर, हरदा। बारिश के शुरू होते ही शहर में डेंगू, मलेरिया के मरीज सामने आने लगते है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एचपी सिंह ने बताया गया कि बारिश के दिनो में डेंगू, मलेरिया एवं चिकुनगुनिया जैसी बीमारियां तेजी से फैलती है, इसका मुख्य कारण यह है कि डेंगू, मलेरिया एवं चिकुनगुनिया आदि बीमारी को फैलाने वाले मच्छर साफ एवं रूके हुये पानी में पनपते है। मलेरिया विभाग इसके अति संवेदनशील क्षेत्रो को चिन्हित कर अपनी लार्वा विनाशी दल द्वारा घरों का सर्वे करा कर लार्वा पाये जाने पर लार्वा को नष्ट कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है साथ ही जनजागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को बीमारियों प्रति जागरूक किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सिंह ने बताया कि डेंगू वायरस से होने वाली बीमारी है जो एडिज एजिप्टि मच्छर के काटने से फैलती है। तेज बुखार होना, तेज सिरदर्द होना, जोड़ों में दर्द होना, ऑखो के पीछे दर्द होना, डेंगू बीमारी के प्रारंभिक लक्षण हैं। सामान्य डेंगू की श्रेणी में गंभीर अवस्था में शरीर पर लाल चकते बनना एवं अति गंभीर अवस्था में शरीर से रक्त स्त्राव होना जिसे कि डेंगू हिमोरेजिक कहते है। सीएमएचओ डॉ. सिंह ने बताया कि मरीज को डेंगू के प्रारंभिक लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर चिकित्सक से सलाह लेकर जांच करानी चाहिए। जॉच एवं उपचार की सुविधा सभी स्वास्थ्य संस्थाओं एवं जॉच की सुविधा जिला चिकित्सालय हरदा में नि:शुल्क उपलब्ध है। डेंगू एडीज नामक मच्छर के काटने से फैलता है। यह मच्छर साफ एवं रूके हुये पानी में सामान्यत: मनुष्य द्वारा बनाये गये कंटेनरों में पनपता है। डॉ. सिंह ने सलाह दी है कि बारिश के दिनों में छत पर रखी पानी की टंकी, टूटे फूटे बर्तन, पुराने टायर आदि को खुला न छोड़े अन्यथा यह मच्छर ऐसी जगह पर आसानी से पनप जाता है, साथ ही पानी को एक सप्ताह से ज्यादा इक_ा न होने दें एवं उपयोग किए जाने वाले पानी को ढक कर रखे। सीएमएचओ डॉ. सिंह ने बताया कि कंपकंपी वाली ठंड लगकर बुखार आना, सिरदर्द, जी मिचलना, उल्टी, मांसपेशियो एवं जोडो में दर्द, थकान एवं कमजोरी, पसीना  आकर बुखार उतरना आदि मलेरिया के प्रमुख लक्षण हैं। डॉ. सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि मलेरिया से बचने के लिये बदन को ढककर रखे, घर के मुख्य दरवाजे पर मच्छररोधी जाली लगाये, सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें, मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए पानी को जमा नही होने दें, कूलर के प्रति सप्ताह साफ करें, क्वाईल या रिपेलेंट का उपयोग करें, घर एवं घर के आस-पास साफ-सफाई रखें, मच्छरनाशी दवाईयों का छिडकाव करें, पूरी आस्तीन के कपडे पहनें, पानी के बर्तनों, मटकों, एवं टंकियो को अच्छी तरह ढंक कर रखें, शाम को मच्छर भगाने हेतु नीम की पत्ती का धुॅआ, घर के आस-पास के बड़े गड्ढों में जला हुआ आईल डालें।

Views Today: 2

Total Views: 244

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!