खरगोन:-कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने 10 जुलाई को राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर राजस्व प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती रेखा राठौर, जेएस बघेल, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती हेमलता सोलंकी, सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं अधीक्षक भू-अभिलेख मौजूद थे।
कलेक्टर श्री शर्मा ने बैठक में राजस्व अधिकारियों से कहा कि 01 जुलाई से पुराने कानूनों की जगह तीन नये कानून लागू हो गए हैं। अतः राजस्व न्यायालयों में नये कानूनों के अनुरूप कार्यवाही की जाए। उन्होंने असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण के लिए प्रतिबंधात्मक कार्यवाही निरंतर जारी रखने के निर्देश दिए। आगामी समय में आने वाले मोहर्रम त्यौहार को लेकर सभी थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक आयोजित कर सभी समाज के लोगों से शांति एवं सामाजिक सद्भाव बनाएं रखने के लिए चर्चा करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री शर्मा ने सावन मास के प्रारंभ होने से लेकर आगामी तीन माह तक पड़ने वाले त्यौहारों को लेकर राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए कड़ी निगरानी रखें। सावन मास में कावड़ यात्रा एवं मंदिरों में पूजा अर्चना के दौरान आवागमन एवं भीड़ पर नियंत्रण को लेकर सतर्क रहे। जिससे कहीं पर भी किसी भी तरह की अप्रिय घटना घटित न हो। इसके लिए उन्होंने पुलिस के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने तथा कावड़ यात्रा के दौरान अपने क्षेत्र के अस्पतालों में चिकित्सकों की समय पर मौजूदगी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नदी किनारे के मंदिरों, धार्मिक स्थलों एवं आश्रमों में त्यौहारों के दौरान होने वाले भण्डारे को लेकर स्वच्छता पर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। बड़वाह के एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि उदयनगर की ओर से नेशनल हाईवे पर भारी वाहन न आने दें।
वर्षा ऋतु के दौरान बाढ़ से प्रभावित होने वाले खरगोन जिले के महेश्वर, मण्डलेश्वर, कसरावद एवं बड़वाह के 92 चिन्हित ग्रामों में बुनियादी आवश्यकता की सभी तैयारी रखने के निर्देश दिए गए। इसके लिए राजस्व अधिकारियों को मॉक ड्रील कर अपनी तैयारियों का परीक्षण करने के निर्देश दिए गए। सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि यदि उनके क्षेत्र में कोई मकान या रिहायसी भवन वर्षा के दिनों में गिरने की संभावना हो तो उसे तत्काल खाली करा दें। सभी एसडीएम एवं तहसीलदारों को अपने क्षेत्र में जल जीवन मिशन की बैठक लेकर जल स्त्रोतों का शुद्धिकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिससे वर्षा के दिनों में आमजन संक्रामक बीमारियों से प्रभावित न हो सके। सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों को अपने क्षेत्र की गौ शालाओं का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं को देखने के निर्देश दिए गए। गौ शाला में निरीक्षण के दौरान पशुओं में संक्रामक बीमारियां न हो इसके विशेष रूप से परीक्षण करने कहा गया।
बैठक में राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के जिन प्रोजेक्ट के लिए जमीन आवंटित की गई थी और उस जमीन का लंबे समय से उपयोग नहीं किया जा रहा है तो उसे वापस लेने की कार्यवाही करें। इसके साथ ही एनवीडीए के जिन विश्राम गृहों का संधारण ठीक से नहीं किया जा रहा है, उन्हें लोक निर्माण विभाग को हस्तातंरित करने का प्रस्ताव जिला कार्यालय भेजने के निर्देश दिए गए। नर्मदा बैल्ट में जहां रेत उपलब्ध है और वह शासकीय भूमि है तो उसे रेत खदान के रूप में चिन्हित करने की कार्यवाही 10 दिनों के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में प्राकृतिक आपदा से हुई जन धन की क्षति के प्रकरणों में राहत राशि का त्वरित भुगतान करने के निर्देश दिए गए। सीएम हाउस एवं सीएम मॉनिट से प्राप्त राजस्व संबंधी प्रकरणों का शीघ्रता से निराकरण करने के निर्देश दिए गए। विभिन्न राजस्व मदों की वसूली की समीक्षा के दौरान बताया गया कि खरगोन जिले को वर्ष 2024-25 में 12 करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य दिया गया है। इस लक्ष्य के विरूद्ध अब तक लगभग 04 प्रतिशत वसूली हो पायी है। कलेक्टर श्री शर्मा ने इस स्थिति पर नाराजगी जाहिर की ओर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि भू-राजस्व की वसूली के लिए बकाया दारों को नोटिस जारी करें और उनके नाम सार्वजनिक करें तथा वसूली के लिए शिविर लगाएं जाए। बडे़ बकायादारों से वसूली के लिए कुर्की व नीलामी की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में आरसीएमस पोर्टल पर दर्ज सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा के प्रकरणों की समीक्षा की गई और निर्देशित किया गया कि इन प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण किया जाए। जो प्रकरण 06 माह से अधिक समय से लंबित है उनका शीघ्रता से निराकरण करने कहा गया। डिजिटल क्रॉप सर्वे के लिए युवाओं के पंजीयन की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में 1354 ग्रामों के लिए 01-01 युवा का पंजीयन किया जाना है। अब तक जिले में 710 युवाओं का पंजीयन हो चुका है और 644 का पंजीयन शेष है। कलेक्टर श्री शर्मा ने इस स्थिति पर नाराजगी जाहिर की और दो दिनों के भीतर शेष ग्रामों के लिए युवाओं का पंजीयन पूर्ण करने के निर्देश दिए। फसल क्रॉप सर्वे के लिए स्व सहायता समूहों की सक्रीय महिलाओं का भी पंजीयन करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने क्रॉप सर्वे के लिए पंजीकृत युवाओं का 12 जुलाई तक प्रशिक्षण पूर्ण करने के निर्देश दिए। सभी राजस्व अधिकारियों को नक्शा तरमीम का कार्य निरंतर करते रहने के निर्देश दिए गए।
बैठक में प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को 4704 किसानों के बैंक खाते उनके आधार नंबर से लिंक नहीं होना एवं 06 हजार से अधिक किसानों के ई-केवायसी नहीं होना बताया गया। कलेक्टर श्री शर्मा ने इस कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए और ऐसे किसानों को यह बताने कहा कि बैंक खाता आधार से लिंक नहीं होने पर और ई-केवायसी नहीं होने पर उन्हें प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना की किस्त नहीं मिलेगी। बैठक में सभी एसडीएम को निर्देशित किया गया कि नर्मदा घाटी परियोजना के विस्थापितों के पुनर्वास स्थल का भ्रमण कर वहां बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
Views Today: 2
Total Views: 200