राज्य शिक्षा केंद्र का आदेश- जिले में 5वीं – 8वीं के 2403 छात्रों की क्लास तय

– 3 से 8 जून के बीच पुन: परीक्षा लेने की तैयारी

– परीक्षा से पहले छात्रों को पढ़ाने के दिए निर्देश

शिक्षण-सत्र 2023-24 में कक्षा 5वीं एवं 8 वीं के परीक्षा परिणाम जारी होने के करीब दो सप्ताह बाद राज्य शिक्षा केन्द्र ने परीक्षा में अनुत्तीर्ण तथा अनुपस्थित  रहे विद्यार्थियों की पुन: परीक्षा लेने का प्लान तैयार किया है। इस संबंध में विगत 3 मई को एक आदेश जारी किया गया है।  जिसके माध्यम से समस्त जिला कलेक्टर को इसकी जानकारी तथा टाइम टेबिल भी साझा किया है। इसी के साथ छात्रों  को गर्मियों की छुट्टी में खेलकूद के साथ साथ पढ़ाई पर भी फोकस करना होगा।

अनोखा तीर, हरदा। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा 3 मई को जारी आदेश के मुताबिक सभी जिलों में कक्षा 5वीं व 8वीं की दोबारा  परीक्षा का संकेत दिया है। हालांकि, ये सब कमजोर तथा किन्हीं कारणों से परीक्षा में अनुपस्थित रहे विद्यार्थियों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़े रखने का प्लान है। इसी कड़ी में जिले के शासकीय एवं अर्धशासकीय स्कूलों में अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी जो इस साल परीक्षा में अनिवार्य अंक नही जुटा सकें।   जबकि कुछ विद्यार्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। राज्य शिक्षा केन्द्र ने ऐसे विद्यार्थियों को दोबारा अवसर दिया जा रहा है, ताकि विद्यार्थियों का पूरा साल खराब ना जाए। इसके लिये बकायदा टाइम टेबिल जारी कर दिया है। साथ ही जिला स्तर पर ऐसे विद्यार्थियों का आगामी 15 मई तक प्रोजेक्ट कार्य पूर्ण कराने तथा उसके मूल्यांकन के लिये पाबंद भी किया है। इसी के साथ जिलों में इसकी प्रक्रिया रफ्तार पकड़ने जा रही है। बहरहाल, विगत 23 अप्रैल को कक्षा 5वीं एवं 8वीं का परीक्षा परिणाम जारी हो चुका है। जिसके चलते शिक्षा विभाग के पास सारे आंकड़े मौजूद हैं।

आदेश में यह लिखा….

3 मई को समस्त जिला कलेक्टर्स को जारी पत्र में कहा  कि प्रदेश की समस्त शासकीय, मान्यता प्राप्त अशासकीय, अनुदान प्राप्त शालाएं तथा मदरसों में अध्ययनरत कक्षा 5वीं व 8वीं के छात्रों की वार्षिक परीक्षा सत्र 2023-24 के परिणाम की घोषणा उपरांत न्यूनतम अंक हासिल नहीं करने वाले छात्रों के साथ ही मुख्य परीक्षा में अनुपस्थित परीक्षार्थियों को विशेष कक्षाओं के माध्यम से अतिरिक्त शिक्षण प्रदान करना है। जिसका उद्देश्य ऐसे छात्रों को पुन: परीक्षा का अवसर प्रदान किया जाना है, जो कि अगले महिने  03 जून से 08 जून 2024 की अवधि में संलग्न समय-सारणी अनुसार आयोजित की जाएगी। पुन: परीक्षा सत्र 2023-24 के आयोजन संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए गए हैं।

इस साल का परीक्षा परिणाम

जिले में शिक्षण-सत्र २०२३-२४ में कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम ९४.४० प्रतिशत रहा है। वहीं कक्षा 8वीं का परीक्षा परिणाम ८८.०७ प्रतिशत दर्ज हुआ है। जो कि पिछले वर्ष २०२२-२३ के परीक्षा परिणाम से करीब 14 प्रतिशत ज्यादा है।   पिछले साल कक्षा 5वीं का परिणाम ८०.६९ तथा कक्षा 8वीं का परिणाम ७४.१२ दर्ज हुआ था। यह आंकड़े विभाग ने जारी किए।

परीक्षा के दायरे में 2403 छात्र

कमजोर तथा अनुपस्थित छात्रों के लिये आयोजित पुन: परीक्षा कार्यक्रम में जिले के कक्षा 5वीं एवं 8वीं के कुल २४०३      छात्र परीक्षा के दायरे में हैं। इनमें कक्षा 5वीं के ८४९ तथा कक्षा 8वीं के १५५४ छात्र शामिल हैं। 5वीं के ८४९ छात्रों में से ५१३  अनुत्तीर्ण तथा ३३६ अनुपस्थित थे। इसी प्रकार कक्षा 8वीं के १५५४ छात्रों में से १०५३ अनुत्तीर्ण तथा ५०१ अनुपस्थित थे।

आदेश में यह भी उल्लेख

– ऐसे परीक्षार्थी जो वार्षिक लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण हैं, किन्तु प्रोजेक्ट कार्य में 7 से कम अंक होने के कारण अनुत्तीर्ण या मुख्य परीक्षा में अनुपस्थित हैं। ऐसे परीक्षार्थियों को विशेष कक्षाओं के जरिये अतिरिक्त शिक्षण प्रदान करें। वहीं प्रोजेक्ट कार्य 15 मई तक पूर्ण कराकर उनका मूल्यांकन भी करें।  प्रोजेक्ट के प्राप्तांकों की प्रविष्टि परीक्षा पोर्टल पर अनिवार्य रूप से कराएं।
– पुन:परीक्षा के लिये  परीक्षा केन्द्र केवल जनशिक्षा केन्द्र स्तर पर रहेंगे। अगर किसी जिले में किसी परीक्षा केन्द्र पर 500 से ज्यादा परीक्षार्थी सम्मिलित हो रहे हैं तो उस स्थिति में राज्य शिक्षा केन्द्र से अनुमति उपरांत दूसरा परीक्षा केन्द्र निर्धारित किया जा सकेगा। परीक्षा केन्द्र निर्धारण के बाद शाला की मैपिंग विकासखंड स्त्रोत समन्वयक की लॉगिन से की जाना है।
– शालाओं की परीक्षा केन्द्र से मैपिंग कार्य करें, वहीं शाला प्रमुख के लॉगिन पासवर्ड पर अपनी शाला के परीक्षार्थियों के लिये निर्धारित परीक्षा केन्द्र देखने की सुविधा उपलब्ध होगी। इस संबंध में अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए जा रहे हैं।

– एक नजर में जानकारी
कक्षा – छात्र संख्या –  परीक्षा में बैठे – पास  – फेल
5वीं  – 9489 – 9153 – 8640 – 513
कक्षा – छात्र संख्या – परीक्षा में बैठे – पास  – फेल
8वीं   – 9328  – 8827 – 7774 – 1053

Views Today: 2

Total Views: 246

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!