अनोखा तीर भोपाल:-पहले चरण की छह सीटें सीधी, शहडोल, मंडला, बालाघाट, जबलपुर और छिंदवाड़ा में 19 अप्रैल को मतदान होना है। भाजपा, कांग्रेस और बसपा का अब सबसे अधिक जोर इस पर है वह अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के लिए निकालें। धूप के चलते दोपहर 12 बजे के पहले अधिक से अधिक मतदान कराने का प्रयास है।
निर्वाचन आयोग भी मतदाताओं को इसके लिए जागरूक कर रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को विधानसभा चुनाव से अधिक मतदान कराने का लक्ष्य दिया है। विधानसभा चुनाव में 77.15 प्रतिशत मतदान हुआ था। शहरी क्षेत्रों में अधिक से अधिक माडल बूथ बनाने के लिए कहा गया है।
कांग्रेस अपनी बूथ स्तरीय समितियों के माध्यम से मतदाताओं से संपर्क कर रही है। उन तक कांग्रेस का न्याय गारंटी पत्र पहुंचाने के साथ ही शत प्रतिशत लोगों से मतदान करने की अपील की जा रही है। युवा मतदाताओं से संपर्क का काम युवा कांग्रेस कार्यकर्ता कर रहे हैं तो महिला कांग्रेस महिलाओं से संपर्क में जुटी है।
संकल्प पत्र को लेकर मतदाताओं तक पहुंचेगी भाजपा
भाजपा ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए बूथ संपर्क अभियान चलाया है। रविवार को जारी भाजपा का संकल्प पत्र लेकर पार्टी कार्यकर्ता मतदाताओं से संपर्क करेंगे। वह मतदाताओं से मतदान के लिए दोपहर के पहले ही निकलने की अपील कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव से ही भाजपा का इस पर जोर रहा है। मतदाता पर्ची लेकर भाजपा कार्यकर्ता घर-घर संपर्क कर रहे हैं।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग की यह है तैयारी
– मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न सामाजिक एवं व्यावसायिक संगठनों की सहभागिता से जागरुकता चलाने के लिए कहा गया है।
– शहरी क्षेत्रों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए ‘दस्तक अभियान’ चलाया जा रहा है। इसमें बीएलओ मतदाताओं के घर-घर जाकर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करते हैं।
– निर्वाचन आयोग ने 26 जिलों के 75 विधानसभा क्षेत्र चिह्नित किए हैं जहां औसत से कम मतदान हुआ था। अब आयोग यहां विशेष अभियान चलाकर मतदाताओं को प्रेरित कर रहा है।
– मतदान केंद्रों के समीप पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है।
– 85 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांगों को घर से मतदान की सुविधा दी गई है।
Views Today: 2
Total Views: 38