युवति से दोस्ती कर दुकान संचालक ने किया दुष्कर्म

 

महिला थाना पुलिस ने आरोपी को चौबीस घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

 

अनोखा तीर, हरदा। एक युवती से आनलाईन दुकान संचालक द्वारा दोस्ती कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवती द्वारा महिला थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने २४ घंटों के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और न्यायायल पेश कर जेल भेज दिया गया है। जिले के टिमरनी थाना क्षेत्र की करताना चौकी अंतर्गत आने वाले एक गांव की रहने वाली युवती के द्वारा महिला थाना में दुष्कर्म की शिकायत मंगलवार की देर रात दर्ज कराई गई है। जिसकी शिकायत पर महिला थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया। युवती अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने का कार्य करती थी। जिसके कारण उसको गांव में भ्रमण कर हितग्राहियों का खाता खोला जाता था। इसी कार्य के दौरान उसकी पहचान आनलाईन दुकान संचालक सुनिल कुमार पिता देवी सिंह यदुवंशी से खाता खुलवाने के दौरान हुई। दोनों में बातचीत होने लगी और फिर दोस्ती हो गई। आरोपी की करताना चौकी क्षेत्र में ऑनलाइन दुकान है, जहां 23 अक्टूबर 2024 को सुबह ११ बजे आरोपी ने किसी ग्राहक के काम होने का कहकर उसको बुलाया और जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके चिल्लाने पर उसका मुंह दबा दिया और किसी को बताने पर फोटो वायरल करने और जान से मारने की धमकी दी। जिसके कारण वह बहुत डर गई थी।

माता-पिता के पूछने पर बताई आपबीती

 पीड़िता कुछ समय से डरी-सहमी रहने लगी, तो माता-पिता ने उससे कारण पूछा तब पीड़िता ने अपनी आप बीती माता-पिता को बताई। इसके बाद मंगलवार देर रात पीड़िता अपने परिजनों के साथ महिला थाने पहुंची। जहां पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत की गई। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी सुनील कुमार पिता देवी सिंह यदुवंशी के खिलाफ दुष्कर्म सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया। आरोपी युवक को न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है।

इनका कहना है…

युवति द्वार मंगलवार देर रात थाने आकर शिकायत की गई थी, जिस पर आरोपी के खिलाफ मामाला दर्ज किया गया और कुछ ही घंटों में आरोपी को हिरासत में ले लिया गया था। जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

अंजना पाटिल मालवीय, महिला थाना प्रभारी

Views Today: 2

Total Views: 146

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!