–शासकीय मॉडल स्कूल की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया जाए : दोगने
-भिलट देव जन्मस्थली को भिलट देव लोक घोषित करने की मांग
अनोखा तीर, हरदा। विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा म.प्र. विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन सदन में शासकीय मॉडल स्कूल चौकड़ी को आवंटित भूमि पर से अतिक्रमण हटाए जाने, ग्राम रोलगांव स्थित भिलट देव जन्मभूमि को विकसित कर भिलट देव लोक घोषित किए जाने एवं ग्राम सोनपुरा से ग्राम मक्तापुर व ग्राम रन्हाईकलां ग्राम कुकरावद तक सड़क निर्माण कार्य कराए जाने संबंधी जनहितषी मुद्दे उठाए गए। हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा सदन में प्रश्न किया कि हरदा जिला अंतर्गत ग्राम चौकड़ी में संचालित शासकीय मॉडल स्कूल को शासन की ओर से आवंटित भूमि जिसका खसरा नंबर 98/1 रकवा 4.047 हेक्टेयर है, पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा कर पक्का निर्माण कर रखा है। यदि हां तो अतिक्रमणकारियों पर क्या कार्यवाही की गई है। उक्त प्रकरण की शिकायत उपरांत तहसीलदार खिरकिया द्वारा अतिक्रमणकरियो को उक्त शासकीय भूमि से बेदखली का आदेश जारी किया गया था परंतु प्रश्न दिनांक तक शासकीय मॉडल स्कूल की भूमि पर से अतिक्रमण क्यों नहीं हटाया गया? अतिक्रमणकारियों को किस अधिकारी का संरक्षण प्राप्त है ओर शासकीय मॉडल स्कूल चौकड़ी जिला हरदा की भूमि पर से अतिक्रमण कब तक हटाया जाएगा। इसके पश्चात हरदा विधायक द्वारा यह मांग की गई कि हरदा जिले के ग्राम रोलगांव में माचक नदी किनारे भिलट देव बाबा की जन्मस्थली है। जहां पर उनका मंदिर बना हुआ है। जो काफी प्राचीन व ऐतिहासिक है। यहां पर प्राचीन बड़ी होत बनी हुई है। जिसमें उनकी माता के द्वारा प्राचीन समय में दूध से दही, मही, घी निकालकर एकत्रित किया जाता था। जिसे संरक्षित कर सवारने की आवश्यकता है। मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा भिलट देव बाबा की कार्यस्थली जो की बड़वानी जिले में स्थित है को विकसित कर तीर्थ स्थल के रूप में नागलवाड़ी लोक बनाया गया है। जहां लोग दूर-दूर से दर्शन करने आते है। इस हेतु में सरकार से मांग करता हूं कि नागलवाड़ी लोक की तरह हरदा जिले में स्थित भिलट देव बाबा की जन्मस्थली को भी विकसित कर भिलट देव लोक घोषित किया जावे। जिससे क्षेत्रवासियों एवं देश के दूर दराज के क्षेत्र से भिलट देव बाबा के दर्शन करने आने वाले लोगों को अच्छी सुविधा मिल सके। साथ ही हरदा जिला अंतर्गत ग्राम सोनपुरा से ग्राम मक्तापुर सड़क मार्ग जिसकी दूरी लगभग 2.50 किलोमीटर एवं ग्राम रन्हाईकलां से ग्राम कुकरावद सड़क मार्ग जिसकी दूरी लगभग 3 किलोमीटर है। उक्त दोनों सड़क मार्ग पूर्णत: कच्चे है। इस हेतु यहां से गुजरने वाले यात्रियों एवं समस्त ग्रामवासियों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस हेतु मैं सरकार से यह मांग करता हूं कि उक्त दोनों सड़क मार्गों का निर्माण कार्य अति शीघ्र कराया जावे जिससे कि क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिल सके। हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा सदन में शासकीय मॉडल स्कूल चौकड़ी की भूमि पर किए गए अतिक्रमण के प्रश्न पर राजस्व मंत्री द्वारा उत्तर दिया गया कि ग्राम चौकड़ी स्थित भूमि खसरा नंबर 98/1 रकवा 4.047 हेक्टेयर भूमि का आवंटन मॉडल स्कूल चौकड़ी को नहीं हुआ है। इस प्रकार भूमि खसरा नंबर 98/1 रकबा 4.047 हेक्टेयर भूमि शासकीय मॉडल स्कूल चौकड़ी के नाम पर दर्ज नहीं है। उक्त भूमि गांव बसाहट से लगी होने के कारण उसके अंश रकवा लगभग 2.000 हेक्टेयर पर 40-50 वर्षों से 35 परिवार मकान एवं टपरी बनाकर निवासरत है। जिसमें 25 आदिवासी एवं पी.एम. आवास योजना के हितग्राहियों के भी आवास बने हुए है। उक्त भूमि पर पूर्व से शासकीय प्राथमिक शाला भवन, माध्यमिक शाला भवन एवं परिसर पंचायत भवन ,पानी की टंकी, पक्की सड़क आदि बनी हुई है। वर्ष 2015-16 में उक्त भूमि के अंश रकवा पर मॉडल स्कूल भवन चौकड़ी का निर्माण हुआ। जितनी भूमि मॉडल स्कूल चौकड़ी के समय रिक्त थी उतनी भूमि वर्तमान में भी मौके पर रिक्त है।
Views Today: 4
Total Views: 66