–१५० वाहन चालकों सहित पुलिस कर्मियों की हुई आंखों की जांच
अनोखा तीर, हरदा। पुलिस अधिक्षक अभिनव चौकसे के निर्देशन में बुधवार को यातायात माह के तहत यातायात थाने में निशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर लगाया गया। इस दौरान 150 वाहन चालकों सहित पुलिसकर्मियों के आंखों की जांच की गई। शिविर में जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ गिरिराज बडोने, डॉ भरत यादव और सहायक दीक्षा कशिव की टीम ने वाहन चालकों के आंखों की जांच की। इसमें बस ड्राइवर, कंडक्टर और निजी स्कूलों के ऑटो चालक शामिल थे। यातायात थाना प्रभारी संदीप सुनेश ने बताया कि दुनियाभर में सड़क दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण वाहन चालकों के आंखों की रोशनी है। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को खासतौर पर अपनी आंखों की देखभाल करनी चाहिए। इसके साथ ही समय-समय पर आंखों की जांच करवानी चाहिए। उन्होंने गाड़ी चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करने और सुरक्षित ड्राइविंग की सलाह दी। एडिशनल एसपी आरडी प्रजापति ने भी वाहन चालकों को दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी। नेत्र परिक्षण में २८ वाहन चालकों को चश्मा लगाने की सलाह दी गई वही ३ वाहन चालकों में मोतियाबिंद की पहचान हुई। ३३ लोगों में सामान्य इन्फेक्शन की समस्या मिली जिन्हें आई ड्राप और दवाईयां वितरण की गई वही शेष वाहन चालक की आखों पूरी तरह ठीक पाई गई।
Views Today: 4
Total Views: 176