अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग घायल

 

अनोखा तीर, हरदा। बुधवार को दोपहर करीब २ बजे सोडलपुर से आगे नेशनल हाईवे पर एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाईकल सवार दो लोगों को टक्कर मार दी जिसमें बुजुर्ग घायल हो गया। अस्पताल चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार कलीराम कोरकू उम्र ५८ वर्ष निवासी सोडलपुर अपने नाती राकेश पानसे निवासी गोहटी के साथ सोडलपुर से गोहटी मोटरसाईकल से जा रहे थे तभी सोडलपुर से आगे हाइवे पर बने पेट्रोल पम्प के पास एक अज्ञात वाहन जो सोडलपुर की ओर आ रहा था ने उनकी मोटर साईकल को जोर दार टक्कर मार दी और मौके से भाग निकला। हादसे में कलीराम कोरकू का पैर फैक्चर हो गया वही हाथ और सिर में चोट आई है वही उसके नाती राकेश जो मोटरसाईकल चला रहा था को मामूली चोट आई है। घटना की सूचना १०८ एम्बुलेंस को दी गई जिस पर घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका सर्जिकल वार्ड में उपचार जारी है। राकेश ने बताया की सामने आ रहा वाहन इनोवा गाडी लग रही थी। जिसका चालक तेज रफ्तार में हमारी मोटरसाईकल को टक्कर मारते हुए भाग गया। टक्कर इतनी तेज थी की मोटरसाईकल पर पिछे बैठे नानाजी दूर जाकर गिरे। जिससे उनका पैर पूरी तरह से टूट गया और हाथ और सिर में चोट आई है।

Views Today: 6

Total Views: 124

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!