यह कैसा मजाक ?

WhatsApp Image 2025-09-19 at 11.24.35 PM

पहले वसूली ज्यादा फीस, सालभर बाद लौटाई
– लौटाई गई राशि 2 रूपए से लेकर 10 रूपए
– 3 घंटे तक लगी रही पालकों की आवाजाही
अनोखा तीर, हरदा।  शहर के सेंटमेरी को-एड स्कूल में बच्चों से तय सीमा से अधिक फीस वसूलने की बात सामनेे आई है। इसका खुलासा तब हुआ, जब सोमवार  को अभिभावक स्कूल पहुंचे। जहां फीस की राशि वापस करने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद वे खाली हाथ बाहर लौट रहे थे। क्योंकि, लौटाई जाने वाली फीस की राशि 2 रूपए से लेकर अधिकतम 10 रूपए थी। ऐसे में अपने जरूरी काम छोड़कर स्कूल पहुंचे अभिभावकों को खासी निराशा हाथ लगी है। इस दौरान बाहर निकल रहे अभिभावकों की अलग-अलग प्रतिक्रिया भी सुनने को मिली। इस मौके पर कोई यह कहता सुनाई दिया कि मीटिंग के नाम पर एक दिन की पढ़ाई बेकार हुई। अगर ये प्रक्रिया करनी ही थी तो अवकाश का दिन चयन करना था। वहीं किसी ने यह कहा कि सत्र 2022-23 और 2023-24 में इतने बच्चों से अधिक राशि वसूल ली गई। इसका अंदाजा तक नही था। गनीमत हो कि प्रकरण का परीक्षण जिला फीस समिति ने किया और संस्था को वसूली गई राशि लौटाने के निर्देश दिए हैं। तब कहीं जाकर मामले की परत खुली। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी डीएम रघुवंशी ने बताया कि निर्धारित सीमा से अधिक राशि वसूलने पर जिला फीस समिति ने कार्रवाई की है। इस दिन बच्चों की पढ़ाई बाधित होने की बात पर श्री रघवुंशी ने इसकी जानकारी ना होने का जिक्र किया।
स्कूल ने जारी की थी यह सूचना
सेंटमेरी स्कूल ने अभिभावकों को सूचित किया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 और 2023-24 के दौरान शैक्षणिक शुल्क की वसूली प्रक्रिया में राशि का राउंड ऑफ करने के कारण अतिरिक्त राशि की वसूली होना पाया गया है। उक्त प्रकरण का परीक्षण जिला फीस समिति द्वारा किया जाकर अतिरिक्त वसूली को निरस्त करते हुए संबंधित राशि पालकों को लौटाने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। आदेश के पालन में समस्त पालकों की सोमवार 8 दिसम्बर को एक अनिवार्य बैठक आयोजित की है। सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच राशि वापसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

Views Today: 2

Total Views: 36

Leave a Reply

लेटेस्ट न्यूज़

MP Info लेटेस्ट न्यूज़

error: Content is protected !!