अनोखा तीर, नेमावर। नगर के वार्ड क्रं 4 सिद्धनाथ के भैरव घाट स्थित लाल माई की कुटिया में वहीं निवासरत शारदा बाई ने अज्ञात कारणों के चलते आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला खत्म की। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल घटना स्थल लाल माई की कुटिया पहुंचा व शव को फंदे से उतारा। मौका पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए खातेगांव भेजा। पुलिस घटना की विवेचना में जुटी हुई है। घटना की सूचना परिजनों को दी। बताया गया कि फिलहाल शारदा के साथ कोई परिजन नहीं रहते थे वह अकेली ही रहती थीं। बताया जाता गया कि शारदा की दो पुत्रियों है जो शादी शुदा हंै वे उनकी ससुराल में रहती हैं।
Views Today: 4
Total Views: 136
