होशंगाबाद / नर्मदापुरम

किसानों की समस्याओं का पूरी संवेदनशीलता के साथ समाधान किया जाए : कलेक्टर

निर्धारित शेड्यूल अनुसार बिजली आपूर्ति की जाए

नर्मदापुरम- कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट में आयोजित समयसीमा की बैठक में सर्वप्रथम बारिश की कमी के कारण फसलों की सिंचाई एवं बिजली आपूर्ति की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने महाप्रबंधक एमपीईबी को निर्देश दिए कि निर्धारित शेड्यूल अनुसार सिंचाई के लिए किसानों को बिजली की आपूर्ति की जाए। जल संसाधन विभाग भी नहरों से पानी छोड़े जाने की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें। पानी व्यर्थ न हो इसका भी विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम , तहसीलदार, कृषि, एमपीईबी एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी निरंतर किसानों से संवाद करते रहें। किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए संवेदनशीलता के साथ हर संभव प्रयास किए जाएं।

      खाद की उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा कर कलेक्टर श्री सिंह ने खाद का सुचारू रूप से वितरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी की तैयारियों की भी जानकारी ली। बताया गया कि 20 सितंबर से 5 अक्टूबर तक खरीफ फसलों का पंजीयन किया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में आबकारी विभाग को अवैध शराब के विक्रय के विरुद्ध लगातार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने खनिज विभाग एवं राजस्व अधिकारियों को भी अवैध उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ निरंतर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

     कलेक्टर श्री सिंह ने विकास यात्रा एवं विकास पर्व के दौरान भूमिपूजन हुए निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को समय पर पूरा कराएं। उन्होंने मुख्यमंत्री जी की घोषणाओं की भी समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। भूमि एलॉटमेंट/ अधिग्रहण के प्रकरणों की भी समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने सड़क निर्माण से सम्बंधित विभागों को सड़क मरम्मत के कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

      मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2.0 के तहत नवीन पात्राधारी महिलाओं के आधार सीडिंग किए जाने में प्रगति लाने के निर्देश सभी जनपद सीईओ को दिए। उन्होंने कहा कि योजना में प्राप्त दावे आपत्तियों के आवेदनों का भी निराकरण कराएं। उन्होंने संबल योजना में भी पंजीयन कार्य में प्रगति लाने के निर्देश सभी जनपद सीईओ को दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की भी विभागवार विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को लंबित शिकायतों का समाधान किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ  एस एस रावत सहित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker